Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

युवाओ को खेल में जोड़ने का माध्यम है क्रिकेट - चेतन साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मगरलोड:- जिले अधिकतर जगहों में युवा पीढ़ी द्वारा क्रिकेट खेल का आयोजन गांव गांव में किया जा रहा है इसी अवसर पर ग्राम ग...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मगरलोड:- जिले अधिकतर जगहों में युवा पीढ़ी द्वारा क्रिकेट खेल का आयोजन गांव गांव में किया जा रहा है इसी अवसर पर ग्राम गिरोलाडीह (सिंगपुर) क्षेत्र के युवाओ ने भी जबरदस्त क्रिकेट खेल का बजरंग युवा क्रिकेट क्लब द्वारा ग्राम गिरोला डीह में आयोजन किया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चेतन साहू जी जिला महामंत्री भाजपा युवामोर्चा जिला धमतरी, अध्यक्षता रामायण सिन्हा जी,महामंत्री मण्डल मगरलोड, विशिष्ट अतिथि दयाबती जी सरपंच खड़मा ,मुरली सिन्हा जी मण्डल उपाध्यक्ष युवामोर्चा व गजेंद्र दीवान जी उपसरपंच ,जगन्नाथ मंडावी जी सहित वरिष्ट जन के कर कमलो से सम्पन्न हुआ जिसमें मुख़्य अतिथि चेतन साहू जी ने बताया कि

युवाओ को खेल से जोड़ने के लिए क्रिकेट, कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए, साथ ही युवाओ को हर दृष्टि से आगे रहना चाहिए जिनसे गांव गांव में एक अच्छे युवा समाज का निर्माण होगा वही मण्डल महामंत्री रामायण सिन्हा जी ने युवाओ को खेल प्रति जागरूक करते हुए खेल को खिलाड़ी भावना से खेलने ओर अनुशासन में रहकर खेलने प्रेरित किया गया उक्त कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच दयाबती जी, उपसरपंच गजेंन्द दीवान जी, जगन्नाथ मंडावी जी, कमलेश ध्रुव, रामचन्द्र नेताम जी,दयाराम ध्रुव जी,रतनू मरकाम, सहितग्राम वरिष्ठ जन व युवा खिलाड़ी गण मौजूद रहे।

No comments