छत्तीसगढ़ कौशल समाचार धमतरी:- भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम म...
छत्तीसगढ़ कौशल समाचार
धमतरी:- भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब धमतरी के तत्वाधान में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन अग्रसेन भवन धमतरी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश बाजपेई जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी एवं विशिष्ट स्थिति आर के साहू सेवानिवृत प्रोफेसर पॉलिटेक्निक कॉलेज रुद्री रहे।
सम्मान समारोह में जिला धमतरी के ख्याति प्राप्त गणित व्याख्याता डी के साहू का सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया गया। यह सम्मान शिक्षण विधि में नवाचार, खेल-खेल में शिक्षण, कक्षा मे सीखने योग्य वातावरण निर्माण, सतत पालक संपर्क, टीएलएम निर्माण, शासकीय योजनाओं में सहभागिता के साथ-साथ NSS एवं स्काउट जैसे महत्वपूर्ण विभाग के सफल संचालन के लिए प्रदान किया गया।
बृजेश बाजपेई जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन मे कहा कि शिक्षक ही बच्चों के श्रेष्ठ मार्गदर्शक होते हैं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना सर्वोत्तम प्रदान करते हैं। शिक्षक समाज की संस्कृति का आईना होते हैं। शिक्षक सदैव समाज का पथ प्रदर्शक रहा है। सभी शिक्षकों को आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में ऐसा कार्य करना चाहिए कि हमारे पढा़ये हुए अधिकतम बच्चे ताउम्र हमें जाने एवं पहचाने। कार्यक्रम का संचालन दिलीप राज सोनी प्रोग्राम डायरेक्टर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय गोयल सेक्रेटरी आशीष गोयल इनर व्हील क्लब के अध्यक्ष पायल गोयल सचिव पूनम मित्तल लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक आदि उपस्थित रहे।
बृजेश वाजपेई जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी, लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक, विनोद पांडे जिला अध्यक्ष स्काउट,चंदूलाल चंद्राकर जिला अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, राजेंद्र चंद्राकर संरक्षक, डॉक्टर प्रदीप साहू मालक राम साहू संगठन सचिव, संजय जैन वरिष्ठ पत्रकार एवं उपाध्यक्ष, नीरज रणसिंह, गणेश साहू, नम्रता पाठक, वनीता मगर, अंजली दुबे, रवींद्रनाथ मिश्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद, सी के साहू सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,राजेश पांडे बीआरसी कुरूद, मनीष साहू अध्यक्ष स्थानीय संघ, मनीष ध्रुव विकासखंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड, अमित तिवारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी, आर के साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी, मनेश सिंह संस्था प्राचार्य, मीना गुप्ता, आर डी साहू, के के सिंगसर्वे, अवनीश तिवारी, आर के श्रीवास्तव, जगदीश साहू, धनंजय ठाकुर, वर्षा अग्रवाल, संतोषी कश्यप, स्वाति टंडन आदि ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
No comments