छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- 27 सी.जी बी. एन. एन.सी.सी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एव एडम ऑफिसर प्रदीप नायर के आ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- 27 सी.जी बी. एन. एन.सी.सी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एव एडम ऑफिसर प्रदीप नायर के आदेश अनुसार बी सी एस गवर्नमेंट पीजी कालेज धमतरी के प्राचार्य डॉक्टर श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं एन सी सी लेफ्टिनेंट दिनेश्वर सलाम की मार्गदर्शन में महानदी स्थित रुद्रेश्वर रुद्री महानदी के किनारे कड़ी धूप में भी उत्साह के साथ नदी किनारे पर मौजूद कचरा प्लास्टिक के समान और अन्य गंदगी की सफाई की कैडेट्स ने नदी में पड़ी प्लास्टिक की थैलियां बोतल और कचरे को भी बाहर निकाल कर बोरी में भरकर निस्तारण किया।
साथ ही नगर पालिका धमतरी के द्वारा स्वच्छता दौड़ अर्जुनी से लेकर भिलाई माता तक किया गया इसमें महाविद्यालय की एन सी सी कैडेट्स ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया और कैडेट्स के द्वारा नदी और तालाब सहित बांधों के तटों एवं अन्य स्थानों को कचरा मुक्त करने स्थानी आबादी के बीच जागरूकता का संदेश दिया।
No comments