छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- रविवार को शारदीय नवरात्रि पर्व का भव्य आगाज हुआ। इस अवसर पर आस्था-भक्ति व हर्षोल्लास कुरुद नगर मे...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- रविवार को शारदीय नवरात्रि पर्व का भव्य आगाज हुआ। इस अवसर पर आस्था-भक्ति व हर्षोल्लास कुरुद नगर मे चरम पर है।नगर में विराजित जय माँ काली मन्दिर में मन्दिर के संस्थापक पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा की उपस्थिति में शुभमुहूर्त में आज माता के दरबार मे आस्था के ज्योत प्रज्वलित किया गया।
मिली जानकारी अनुसार अब तक काली मंदिर में घी ज्योति 25 व तेल ज्योति 175ज्योत प्रज्वलित हुए है। मंदिरों में सेवा जस गीतों की मधुरता से आस्था व भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है।
No comments