Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा ने किया समाज के शिक्षकों का सम्मान

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा रायपुरा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाज क...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

रायपुर:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा रायपुरा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाज के शिक्षक रत्न सम्मानित हुए। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय जी का आगमन होना था,परन्तु राजनीतिक कार्यक्रम की व्यस्तता के चलते उनका आगमन नही हो पाया।उन्होंने अपनी ओर से समाज को एक सेट माइक व साउंड सिस्टम प्रदान अपने प्रतिनिधि के माध्यम से प्रेषित करवाया।

        रविवार को यह कार्यक्रम रायपुरा स्थित कुलदेवी जगत जननी माँ परमेश्वरी मन्दिर सभाहाल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी की पूजा-वंदना से हुई। तदुपरांत महासभा अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया, उपाध्यक्ष पदमा कहार , सचिव पुष्कर कहार , कोषाध्यक्ष गणेशचन्द्र गोहिल सहित महासभा के पदाधिकारियों का गद्दी पर आगमन उपरांत उनका तिलक वन्दन व माल्यार्पण कर स्वागत समस्त राज से आए पदाधिकारियों द्वारा हुआ। 

  इसी तारतम्य में सम्मानित हो रहे शिक्षकों ने मंच के माध्यम से अपने उदगार व्यक्त कर अपने शिक्षकीय जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव व समाज के विकास के लिए अपने सुझाव प्रकट किए।तदुपरांत कार्यक्रम की मुख्य कड़ी के रूप में प्रत्येक राज से आए शिक्षकों का क्रमवार श्रीफल, शाल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।
सम्मानित हुए शिक्षकों में तरुण कहार, तारिणी कहार, कुम्भकर्ण घेवरिया, बाबूलाल धूमकेतु, ह्र्दयभूषण धूमकेतु, सरोजनी नाग, चंद्रभान कश्यप, मुकेश कश्यप, भुवन लाल अवसरिया, राकेश अवस रिया,राजेश अवसरिया, संध्या अवसरिया, मुक्ता अवसरिया, ईशुदास कहार,ज्योति करण अवसरिया,रूपाली कहार ,जिज्ञासु कौशल ,श्रद्धा कौशल ,हिमांशु चौधरी ,रूपेश भार्गव ,मोनिका भार्गव,भेजेंन्द्र कश्यप, रूखमणी कश्यप, रिया भोई ,पदमा कहार ,जयश्री भोई ,वैशाली भोई,अमिता बोयर,रीता गौतम,प्रकाश गौतम,अंजली कहार,एकता घेवरिया,लता बोयर,दुर्गेश घेवरिया, अशोक कहार, आशुतोष धूमकेतु, खेमलता घेवरिया,गायत्री कहार,साक्षी कहार,मकसूदन घेवरिया, अंजू घेवरिया, सीमा घेवरिया, स्वाती कश्यप,भावना भाटशंकर,सीमा भाट शंकर,बाबूलाल कहार, गणेश चन्द्र गोहिल,संध्या गोहिल,पूनम गोहिल,विकास औसर,गोपी राम रवानी, कमलेश रवानी,चंद्रप्रकाश रवानी,रोहिणी कश्यप,प्रतिभा भोई,रामप्रताप भोई,झरना भोई,काजल घेवरिया,वन्दना कश्यप आदि रहे। इनमें कुछ प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित थे,तो कहीं इनकी अनुपस्थिति में इनके राज से उपस्थित सदस्यों व परिवार जनों को सम्मान मिला।कार्यक्रम का संचालन डीपी कहार ,कमलेश कहार व मुकेश कश्यप ने किया।वहीं आभार प्रदर्शन प्रकाश गौतम ने किया।

       कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया, उपाध्यक्ष पदमा कहार, सचिव पुष्कर कहार ,कोषाध्यक्ष गणेश चन्द्र गोहिल,मंजू भोई ,काजल कहार, विक्रम कहार ,पोषण भोई,कमलेश कहार,डीपी कहार,अजय कश्यप , मुकेश अवसरिया , खूबलाल नाग ,मुकेश कश्यप सहित सभी राज से आए पदाधिकारी , राज-पंच व शिक्षकगण उपस्थित थे।यह समस्त जानकारी समाज के प्रचार-प्रभारी मुकेश कश्यप ने दी।

No comments