छत्तीसगढ़ कौशल समाचार कुरूद:- चिरंजीव रुद्र नारायण साहू पिता भुनेश्वर साहू (शिक्षक) माता भामिन साहू ,ग्राम कातलबोड़ का सीमा सुरक्षा बल (BS...
छत्तीसगढ़ कौशल समाचार
कुरूद:- चिरंजीव रुद्र नारायण साहू पिता भुनेश्वर साहू (शिक्षक) माता भामिन साहू ,ग्राम कातलबोड़ का सीमा सुरक्षा बल (BSF) में चयन होने पर उनके गृह ग्राम में आशीर्वाद बिदाई समारोह रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि रुद्र नारायण साहू,अध्यक्षता प्रेमचंद साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज बानगर,विशिष्ट अतिथि एन आर मिश्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद, सी के साहू सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद, राजेश कुमार पाण्डेय विकासखंड स्रोत समन्वयक कुरूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की पूजा अर्चना कर राष्ट्रगान के साथ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा रुद्र नारायण साहू का स्वागत अभिनंदन कर भेंट किया गया एवं देश की सेवा सदैव तन मन लगाकर करने का शुभाशीष प्रदान किया गया।सभी अतिथियों व ग्राम प्रमुखों ,पूर्व सैनिकों ,व परिक्षेत्रीय पदाधिकारियों ने सभा को सम्बोधित किया ।ग्राम के सरपंच पंचों द्वारा बधाई सम्प्रेषित किया गया!
इस अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के पदाधिकारी ,कर्मचारी प्रकोष्ठ गण महेंद्र कुमार साहू, उत्तम लाल साहू ,लक्ष्मण कुमार साहू, कामराय साहू,जीवन लाल साहू,रविंद्र कुमार साहू, रूपेश्वर साहू,लुकेश साहू,ईश्वर साहू,शेखन साहू,चिंता साहू,देवेंद्र साहू,नूतन साहू,खिलेश्वर साहू,मोती राम साहू,नंद कुमार साहू चंद्रहास साहू, पूर्व सैनिक परिषद के पदाधिकारी अशोक कुमार वर्मा ,चेतन कुमार सिन्हा ,कुमार सिन्हा अजय नामदेव ,सुनील जान ,राज किरण साहू गण, एवं परिवार के ,सगे सम्बन्धी व ग्रामीण जन बहुत ही ज्यादा संख्या में शुभाशीष प्रदान करने के लिए उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार साहू (शिक्षक)के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त भुनेश्वर साहू के द्वारा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments