छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप रायपुर: - प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 15/10/2023 दिन रविवार से 23/10/2023 दिन सोमवार तक शुरू हो रह...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप रायपुर:- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 15/10/2023 दिन रविवार से 23/10/2023 दिन सोमवार तक शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के पावन पुण्य अवसर पर रायपुरा स्थित माता कन्हाई परमेश्वरी मंदिर में ज्योति प्रज्वलित करने पंजीयन प्रारम्भ है।
मंदिर प्रभारी पोषण भोई ने बताया कि अतः आप सभी बंधु बांधवों पंचों माताओं बहनों से निवेदन है कि इस पुनीत आयोजन में ज्योति प्रज्ज्वलित करवा माता सेवा का लाभ ले इस हेतु मंदिर प्रभारी एवम् मंदिर समिति और समाज के अन्य पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं lसहयोग राशि 701/रूपये निर्धारित है।
पंजीकरण के लिए मंदिर प्रभारी पोषण भोई मोबाइल नम्बर 8982564116(w) आशीष घेवरिया 8982631080 (मंदिर सदस्य) सोमा भोई 7389537319 (मंदिर सदस्य) गोविंद गौतम 7987109554 (मंदिर सदस्य)भुवन लाल अवसरिया (महासभा अध्यक्ष) 9827898830 पदमा कहार (महासभा उपाध्यक्ष ) 9754340858
पुष्कर कहार (महासभा सचिव)7000107142
गणेश गोहिल (महासभा कोषाध्य) 8964039036
काजल कहार 7999210989
कुंदन औसर (पूर्व महासभा अध्यक्ष) 6261553010
धनंजय गौतम 9617158708,
कमलेश कहार 9165399027
मनोहर भोई 7000525682
विक्रम कहार, ओमप्रकाश, मनीष अवसरिया, नंद किशोर गौतम, यशवंत यमराज, तुलसी गौतम, सुरेश सोनवानी, मिथलेश बोयर, संतोष कहार,रूपेश भार्गव, लक्ष्मी कहार, श्रवण भोई, दिनेश कहार, मुकेश अवसरिया, अमित अवसरिया, केतन भोई,अजय कश्यप,मुकेश कश्यप एवं समस्त मंदिर सदस्य सहित आदि मन्दिर सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है।
No comments