छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप@कुरुद:- 15 अक्टूबर से प्रारंभ से हो रहे क्वार नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर की आराध्या देवी माँ चंडी मन्दि...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप@कुरुद:- 15 अक्टूबर से प्रारंभ से हो रहे क्वार नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर की आराध्या देवी माँ चंडी मन्दिर के दरबार मे मनोकामना ज्योति कलश मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित हेतु पंजीयन कार्य जारी है। मिली जानकारी अनुसार ज्योति कलश (तेल) के लिए 751रुपए की राशि के साथ भक्तगण चंडी मन्दिर कुरुद, कार्यालय नगर पंचायत कुरुद, कार्यालय कृषि उपज मंडी कुरुद, श्रीराम ऑटो पॉइंट कुरुद, माँ चंडी बर्तन दुकान कुरुद व कान्हा प्लाईवुड दुकान कुरुद में सम्पर्क कर पंजीयन कराकर कर रसीद प्राप्त कर सकते है।
No comments