छत्तीसगढ़ कौशल न्युज यशवंत गंजीर कुरूद:- ग्राम जोरातराई (सिलौटी) में अनुराग दुर्गोत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से शारदीय नवर...
यशवंत गंजीर कुरूद:- ग्राम जोरातराई (सिलौटी) में अनुराग दुर्गोत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर पांच दिवसीय रात्रिकालीन रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ 17 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे सरपंच सविता गंजीर एवं अन्य अतिथियों के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। इस दिन जय मां शीतला रामधुनी मंडली सुर्रा (तमोरा) की प्रस्तुति होगी जिसका कथा प्रसंग महिषासुर वध रहेगा।
18अक्टूबर को अंजनी दुलरवा रामधुनी मंडली भठेली (भखारा) कथा प्रसंग रानी चामुना, शिवलीला की प्रस्तुति होगी। 19 अक्टूबर को छात्र संघ रामधुनी मंडली मारदापोटी (कुकरेल) कथा प्रसंग शीत बसंत, 20 अक्टूबर को जय शंकर रामधुनी पार्टी बेन्द्रानवागांव, रुद्री कथा प्रसंग शिव विवाह की प्रस्तुति देगी। पंचम दिवस 21 अक्टूबर को जय अम्बे बाल गोपाल रामधुनी मंडली बिरेतरा, लोंदी कथा प्रसंग बाली उध्दार की कथा होगी। प्रतिभागी मंडलियों के लिए समिति द्वारा आकर्षक एवं सांत्वना पुरूष्कार रखी गई है। यह जानकारी समिति के गजेंद्र साहू ने दी है।
No comments