Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पत्नी से तिलक कराकर भूपेश बघेल ने दाखिल किया नामांकन....जाने कितने, करोड़ की है संपत्ति

  छत्तीसगढ कौशल न्युज रायपुर:-  भूपेश बघेल हाथ में नगद के अलावा अचल संपत्ति के मामले में अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल से आगे हैं, वहीं चल संप...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

रायपुर:-  भूपेश बघेल हाथ में नगद के अलावा अचल संपत्ति के मामले में अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल से आगे हैं, वहीं चल संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी उनसे आगे हैं इस बात का खुलासा भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से नामांकन पत्र के साथ जमा किए शपथ पत्र में किया है।

        मुख्यमंत्री बघेल द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार, उनकी अचल संपत्ति एक करोड़ आठ लाख 78 हजार 591 रुपए है, जबकि उनकी पत्नी के पास तीन करोड़ 11 लाख 69 हजार 515 रुपए की चल संपत्ति है. इन संपत्तियों में मुख्यमंत्री के पास एक महिंद्रा अल्ट्रस एसयूवी के अलावा एक ट्रेक्टर शामिल है, जबकि उनकी पत्नी के पास मारुति 800 के अलावा तीन ट्रेक्टर शामिल है. बैंक खातों की बात करें तो मुख्यमंत्री के बैंक खातों में 56 लाख तीन हजार 923 रुपए जमा हैं, तो वहीं मुक्तेश्वरी बघेल के खाते में एक करोड़ 38 लाख15 हजार 326 रुपए जमा है।

No comments