Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

Durg: एसपी बदलते ही फिर फल फूल अवैध कबाड़ का काला कारोबार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रवि सोनकर भिलाई:- दुर्ग जिले के पूर्व एसपी सलभ सिन्हा के रहते हुए उनके नेतृत्व में अवैध कबाड़ियों पर कई बार ताबड़तोड़ क...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

रवि सोनकर भिलाई:- दुर्ग जिले के पूर्व एसपी सलभ सिन्हा के रहते हुए उनके नेतृत्व में अवैध कबाड़ियों पर कई बार ताबड़तोड़ कार्यवाही करते लाखो करोड़ो रूपये का कबाड़ जप्त कर कई कबाड़ के कारोबारियों को जेल भेजा गया था जिससे कारखाना व्यपारियो ने और बीएसपी प्रबंधन ने चैन की सांस ली थी पर पूर्व एसपी सलभ सिन्हा के हटते ही अवैध कबाड़ के कारोबारियों के हौसले फिर से बुलंद होते नज़र आ रहे है,, नेवई बस्ती, रिसाली मार्केट,सुपेला पटरी के पास,जामुल और बैकुंठधाम में फिर से चोरी का लोहे का कारोबार खरीदने का कारोबार जोरोशोरो से फलने फूलने लग गया है।

           भिलाई के इंड्रस्टीज एरिया और बीएसपी का चोरी का लोहा बिकने लग गया है जहाँ चोरी की शिकायतें बढ़ गयी है वही दूसरी ओर कारखाना व्यापारियो को और शहरवासियों की मुसीबतें बढ़ने लगी है,,शहर से सायकल,लोहे का सामान चोरी होना अब आम बात हो गयी है,,आखिर देखना यह होगा इस अब दुर्ग जिले में नए एसएसपी के आने के बाद इन कारोबारियों के हौसले कब तक बुलंद रहते है,,,आपको बता दे कि भिलाई शहर समेत पूरे दुर्ग जिले में करीब 60 से ज्यादा कबाड़ियों की दुकाने संचालित हो रही है।

No comments