छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरूदः- नवरात्रि पर्व में शक्ति की भक्ति और मां अंबे की आराधना के उददेश्य से गरबा परिवार द्वारा नौ दिवसीय...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरूदः- नवरात्रि पर्व में शक्ति की भक्ति और मां अंबे की आराधना के उददेश्य से गरबा परिवार द्वारा नौ दिवसीय रात्रि कालीन रास गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन इनडोर स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। जिसे लेकर नगर एवं क्षेत्र में भी उत्साह का माहौल है।गुजरात राज्य के अहमदाबाद के प्रशिक्षक सन्नी गिल, रविभाऱद्वाज, शनिमोरे की टीम द्वारा विगत सात दिनों तक इनडोर स्टेडियम परिसर में 800 प्रतिभागियों को चार बैच में गरबा के विभिन्न स्टेप्स जैसे बेसिक, कृष्षा,पायल, रंगीलो, मोरपीच,डौडिया, दोताली, तीनताली, चौकडी, छकडी, टिमली एवंहैण्ड एवंले गमूवमेंट की जुगलबंदी के साथ हीसंगीत की धुन पर गरबा और डांडिया की बारीकियों का गहन प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में महिलाओं और स्कूल-कालेज की लडकियों के अलावा कामकाजी और नौकरी पेशावर्ग के प्रतिभागियो ने भी बडी संख्या में गरबा का प्रशिक्षण प्राप्त कर संगीत की बीट थिरक कर पर मैदान में खूब पसीना बहाया।
आयोजन समिति द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस में हरारंग या छतीसगढी परिधान, द्वितीय दिवस सफेद रंग या बंगाली परिधान, तृतीय दिवस आरेंज या धार्मिकपरिधान यापात्र,चतुर्थ दिवस नीला या मराठी परिधान,पांचवे दिन मल्टीकलर या कुर्ता पैजामा या चनियाचोली,छठवादिन बैगनी या पंजाबी परिधान,सातवा दिन पीला या राधाकृष्ण वेशभूषा,आंठवा दिन लाल रंग या साडी, घाघरा चुनरी और अंतिम दिन गुजराती परिधान या केडिया ड्रेस कोड, रंग और थीम भी आयोजनसमिति द्वारा निर्धारितहै।
नवरात्रि के प्रत्येक दिन आयोजित सम्मान समारोह में नगर एवं क्षे़त्र के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में चयनित युवा प्रतिभाओं, नेशनल खेलने वाले खिलाडियों के साथ ही लीक से हटकर विशिष्ट क्षेत्रों में कार्य से अपनी पहचान बनाने वाले युवा प्रतिभाओं को भी सम्मानितकियाजायेगा।
आयोजन समिति में अध्यक्ष विमला अग्रवाल, प्रसन्न नायडू, प्रतिमा पिल्ले, कशिश जेठानी, वीणा ख़त्री, पुष्पातिवारी, भारती सुंदरानी, मनीष देवांगन, योगेश साहू, राहूल व़़र्द्धयानी, संगीता श्रीवास्तव, सरिता देवांगन, अमिता गुप्ता, पूर्वी सुखरामणी, रेखा तिवारी, करूणा देवांगन सहित 800 प्रतिभागी गरबा द्वारा माताकी आराधना करेंगे।
No comments