छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- जिले में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात् 15 नवंबर को सायं पांच बजे से 17 नवंबर तक शुष्क दिवस घोषित करते...
धमतरी:- जिले में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात् 15 नवंबर को सायं पांच बजे से 17 नवंबर तक शुष्क दिवस घोषित करते हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण के लिए मतदान की तिथि 17 नवम्बर को धमतरी जिले की विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा, 57 कुरूद एवं 58 धमतरी में चुनाव निर्विघ्न एवं निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संबंधित विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी देशी मदिरा दुकान/देशी मदिरा दुकान कम्पोजिट/विदेशी मदिरा दुकान/प्रीमियम शॉप, एफ.एम.3, होटल बार/एफ.4 (क) व्यवसायिक क्लब, मद्य भाण्डागार धमतरी को 15नवम्बर से 17 नवम्बर तक बंद रखने शुष्क दिवस घोषित किया है।
No comments