Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल में धूमधाम से मनाया छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस

  छत्तीसगढ कौशल न्युज मगरलोड़:- रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल - मेघा में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवस...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

मगरलोड़:- रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल - मेघा में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना और माल्यार्पण कर की गई जिसमें स्कूली छात्र - छात्राओं और शिक्षको द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार की सुमधुर संगीतमय प्रस्तुति संगीत शिक्षक लीलेंद्र साहू के निर्देशन मे दी गई एवं शिक्षको द्वारा छत्तीसगढ़ की पौराणिक व ऐतिहासिक जानकारी के विषय में बच्चों को विस्तार से अवगत कराया गया। 

     स्कूल के डायरेक्टर पारख दास मानिकपुरी ने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विविध संभावनाओं से भरा प्रदेश है यहां की संस्कृति, पर्यटन, बोली भाषा और सांस्कृतिक धरोहर हमें एकता की सीख देती है

और यही एकता हमें बनाकर रखना है। इस अवसर पर स्कूली बच्चे छत्तीसगढ़ के पारम्परिक व्यंजन चीला रोटी, चौसेला, फरा, मुठिया, ठेठरी, खुरमी रोटी के साथ जिमिकंदा, सलगा बड़ा और विभिन्न प्रकार के भाजियों की सब्जियां लेकर आए थे।

         मौके पर स्कूल के संचालक पारख दास मानिकपुरी, प्रबंधक साधना साहू, प्राचार्य, दिप्ती मानिकपुरी, माधुरी निषाद, खिलेशवरी साहू, डामिन साहू, लिलेंद्र साहू, रवि साहू, छबीला साहू, हेमिन साहू, केशन निषाद, सविता साहू, छबीला यादव आदि शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

No comments