छत्तीसगढ कौशल न्युज नगरी:- शासकीय प्राथमिक शाला,टेंगना नगरी के छात्र-छात्राओं ने कबाड़ से जुगाड़ कर कंट्रोल यूनिट, वीवीपीएटी यूनिट, बैलेट ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
नगरी:- शासकीय प्राथमिक शाला,टेंगना नगरी के छात्र-छात्राओं ने कबाड़ से जुगाड़ कर कंट्रोल यूनिट, वीवीपीएटी यूनिट, बैलेट यूनिट निर्माण कर मतदान प्रक्रिया की समस्त गतिविधियां कर स्वयं सीख व समझ कर प्रदर्शन एवं "आओ ले हम जान, कैसे करें मतदान" जम्मों संगवारी ल नेवता हे, चुनई तिहार में जाना हे। के माध्यम से शानदार अभिनय कर मतदाताओं को जागरूक किया। शिक्षक संतोष कुमार बांधव ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने मतदान में होने वाले प्रक्रियाओं को एक नाटक के रूप में विधिवत रूप से प्रस्तुत किया। जिसमें विधानसभा निर्वाचन कार्य 2023 को सरलता व शांतिपूर्ण कैसे सम्पन्न किया जाए,मतदाता अपना मतदान करने की प्रक्रिया को समझना, दिव्यांग व बुजुर्गो को मतदान केंद्र में सम्मानपूर्वक मतदान की व्यवस्था, फर्जी वोटर को कैसे पकड़ना है, नए मतदान अधिकारी कैसे चुनाव कार्य संपन्न करायें।
मतदान के महत्व एवं अपने मताधिकार प्रयोग हेतु मतदाताओं को अभिनय नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन बाल कैबिनेट के सदस्य पीठासीन अधिकारी चोमेश कश्यप,मतदान अधिकारी 1भूमिका कश्यप,मतदान अधिकारी 2 यशोदा साहू, मतदान अधिकारी 3 गोपेश कश्यप, छाया, कुणाल श्रेया,चंद्रकांत,नूतन,समीर,भुनेश्वर, करूणा, रूद्रप्रताप ने महत्वपूर्ण भूमिका में थे । इस अवसर पर जन भागीदारी अध्यक्ष खम्मन लाल मरकाम उपाध्यक्ष दुलेश्वरी कश्यप,प्रधान पाठक ममता प्रजापति,कार्यक्रम के मार्गदर्शक शिक्षक संतोष कुमार बांधव, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन नगरी के शिक्षक हर्ष उपस्थित रहे ।
No comments