Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

स्कूली बच्चों को भेड बकरियों की तरह ढोया जा रहा 10 वहां 30 बच्चो डाल कर बड़ी घटना का निमंत्रण

  छत्तीसगढ कौशल न्युज रायपुर:- मनमानी जिस वाहन में बैठना है 10 वहां 30 बच्चो को भेड बकरियों की तरह ढोया जा रहा है । बसना विधानसभा अंतर्गत भं...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

रायपुर:- मनमानी जिस वाहन में बैठना है 10 वहां 30 बच्चो को भेड बकरियों की तरह ढोया जा रहा है । बसना विधानसभा अंतर्गत भंवरपुर झारबन्द स्थित एक इवास नामक निजी स्कूल ने नियमो का धज्जिया उड़ा रहा है सीटर वाहनों में 25 से 30 बच्चो को ढोया जा रहा है ऐसा करना खतरे से कम नही निजी स्कूल पालकों से वाहन का किराया तो सही सही लेता है पर स्कूल प्रंन्धको के दिलो में सायद दया नही की बच्चों को कैसे 10 सीटर वाले वाहनों में 30 बच्चो को भेड़ बकरियों की तरह भर भर कर ढोया जाए इतना कि स्कूल की बुद्धिमानी कहे क्या

स्कूल की एक शिक्षिका बाहर निकलकर कहती है कि इसमें 25 बच्चो को बैठने बन जाता है बीच मे एक और ब्रेंच को बेल्डिंग कर 10 बच्चो के लिए बनाए गए वाहन को 25 सवारी का वाहन बना दिया गया क्या ये सही क्या वाहन निर्माण करने वालो के पास इतना दिमाग नही है

कि बीच मे एक ब्रेंच को बेल्डिंग कर 10 सीटर को 25 सीटर बनाया जा सके वाह क्या दिमाग है स्कूल के प्रबंधक का ऐसे स्कूल प्रबन्धको को तो वाहन निर्माण करने वाले कम्पनियों को इनाम देना


चाहिए एक ही झटके में 10 सीटर को 25 सीटर बना दिया गया उसके बाद 25 सीटर के बाद भी लगभग जब हमने गिना तो लगभग 32 से 33 बच्चे दिखाई दिए ऐसे स्कूल बस पालकों का फीस के माध्यम से खून चूसने की काम करते है बच्चों का परवाह बिल्कुल भी नही है मामले में वाहन ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी इवास ewas स्कूल झारबन्द भंवरपुर का है ।मामले में बसना शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया को संपर्क करने पर कहा कि मै देखवा रहा हु कार्यवाही की जाएगी ।

No comments