Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद में दो दिवसीय वार्षिक खेल का आयोजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरुद:- नगर के ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे दो दिवसीय वार्षिक खेल का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक के ब...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

कुरुद:- नगर के ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे दो दिवसीय वार्षिक खेल का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों मे भाग लेकर अपने खेलो का प्रदर्शन किया गया। माँ सरस्वती के पूजा अर्चना के बाद खेलो का शुभारंभ किया गया नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चे ने विभिन्न प्रकार के खेल खेले जैसे चम्मच दौड़ 100 मीटर रेस, कब्बड्डी, खो खो, क्रिकेट , रस्सी खींच, कैरम, शतरंज, बैटमिंटन, वॉलीवाल, सभी प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया खेलो मे स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को वार्षिक उत्सव के दिन उचित पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा, सभी बच्चों ने अनुशासन से खेल भावना का परिचय देते हुए खेल खेला गया।

    इस मौके पर स्कूल के संचालक श्री अय्यूब खान जी, श्रीमती अंजुम खान जी , प्राचार्य श्री एस. एन .पंडा जी, विजय कुमार साहू, मिलेश्वर साहू, शेख नजीर, टोमन लाल साहू, श्रीमती प्रमिला पंडा , चुरामीन साहू, एरावती चंद्राकर, नीतू साहू, जामिनि साहू, कुमारी नम्रता पटेल , दामिनी ध्रुव, वीना साहू व डोवेश साहू सभी स्कूली बच्चे मौजूद थे।

No comments