Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सांकरा में आयोजित है नौ दिवसीय श्रीराम कथा....शिव-विवाह की कथा सुन भाव - विभोर हुए श्रोता

  छत्तीसगढ कौशल न्युज यशवंत गंजीर धमतरी:- मानस ग्राम सांकरा में राधे राधे सत्संग समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के तीसरे...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

यशवंत गंजीर धमतरी:- मानस ग्राम सांकरा में राधे राधे सत्संग समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथावाचिका बालविदुषी प्रभुप्रिया ने शिव-पार्वती विवाह कथा का सुंदर वर्णन किया।

        शिव पार्वती के विवाह की कथा का श्रवण कराते हुए प्रभु प्रिया ने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बारात लेकर हिमाचल पहुंचे तो माता पार्वती के माता पिता बारात में सम्मिलित भूत, प्रेत औघड़ को देखकर अचंभित रह गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार किया। विवाह प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। 

 इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए। इस दौरान आयोजन समिति के पारस साहू उपसरपंच, शोभाराम साहू, वासुदेव साहू, बलराम राजपूत, राम भुवन सार्वा, गिरधारी लाल, मिथलेश साहू, घनश्याम तारक, तीरथ साहू, भारत साहू, लूनकरण, पीलसाय सहित ग्रामवासी व आसपास गांवों के श्रोतागण उपस्थित थे।

No comments