Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम मुड़पार में आयोजित ठेठवार मातर महोत्सव में शामिल हुई - पूर्व विधायक रंजना साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम मुड़पार में ठेठवार उत्सव समिति द्वारा मातर महोत्सव का आयोजन समस्त समाज जनों के सहयोग से आयोजित किया गया,...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- ग्राम मुड़पार में ठेठवार उत्सव समिति द्वारा मातर महोत्सव का आयोजन समस्त समाज जनों के सहयोग से आयोजित किया गया, मातर महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। समिति द्वारा पारंम्परिक परम्परा अनुसार दोहे गीत के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। अतिथि उद्बोधन में ठेठवार समाज मातर महोत्सव में पूर्व विधायक रंजना साहू ने समाज जनों को मातर महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ठेठवार यादव समाज भगवान श्री कृष्ण के वंशज है, भगवान श्री कृष्ण ने यदुवंशी वंश में जन्म लेकर अनेक असुरों का संहार करते हुए अनेक लीलाएं दिखाई, प्रेम और वात्सल्य से भरे जीवन की अमित छाप छोड़ी जोकि यदुवंशी रहें।

        ठेठवार यादव समाज मेहनती, ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठता के लिए जाना जाता हैं, यादव समाज की परंपरागत दोहे और वस्त्र धारण हमारे भारत की अद्वितीय संस्कृति है, श्रीमती साहू ने सभी समाजिकजनों से समाज की मजबूती, एकजुटता और शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की। इस पारंम्परिक परम्परा के विषय पर

समिति के सदस्यों ने बताया कि मातर महोत्सव में विशेष रूप से ठेठवार समाज के देवी देवताओं की पूजा अर्चना के लिए कई वर्षों से मनाई जा रही है। 

           इस अवसर पर ठेठवार मातर उत्सव में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, महिला मोर्चा ममता सिंहा, गंगरेल मंडल उपाध्यक्ष मीना यादव, पंचूराम ठेठवार, सुरेंद्र ठेठवार, जगजीवन ठेठवार, निर्भय ठेठवार, मकसूदन ठेठवार, मुकुंद ठेठवार, सुखनंदन ठेठवार, भगत राम ठेठवार, गणेशाराम ठेठवार, जागेंद्र ठेठवार, जगमोहन ठेठवार, बिहारी लाल ठेठवार, राजेंद्र ठेठवार, सुंदरलाल, राकेश ठेठवार, शिव प्रसाद ठेठवार, घनाराम ठेठवार, नंद ठेठवार, प्रेमलाल ठेठवार, पिपलेश ठेठवार, नरेंद्र ठेठवार, मनीष राम ठेठवार, पीतांबर ठेठवार, अक्तूराम ठेठवार, नवीन ठेठवार, कमलेश ठेठवार, हरिश ठेठवार, जीतूराम ठेठवार सहित बड़ी संख्या में समाजिकबंधु व ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments