Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक रंजना साहू एवं भाजपाई, गुरुद्वारे में भी टेका मत्था

छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश भर में गुरु गोबिंद सिंग जी के चार साहिबजादों की शहादत पर वीर बाल दिवस...



छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश भर में गुरु गोबिंद सिंग जी के चार साहिबजादों की शहादत पर वीर बाल दिवस मनाने की परंपरा पूरे देश में शुरू हुई,सरकार नागरिकों विशेषकर छोटे बच्चों को साहिबजादों के अनुकरणीय साहस की कहानी बताएंगे और शिक्षित करने के लिए पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। साहिबजादों के जीवन और बलिदान पर एक डिजिटल प्रदर्शनी देश भर के स्कूलों और बाल देखभाल संस्थानों में प्रदर्शित की जाएगी।वीर बाल दिवस श्री गुरू गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

      पिछले वर्ष जनवरी में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व वाले दिन प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। उसी कड़ी में धमतरी के शिव सिंह वर्मा शासकीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रंजना साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार,डॉ रौशन उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित सिख समाज के लोग शामिल हुए,जहाँ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए,उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अत्याचारियों के समक्ष अडिग रहने वाले पुत्रों पर भारत सदैव गर्व करता रहेगा,वास्तव में जो कुर्बानी सिख समाज ने देश धर्म की रक्षा के लिए दी है वो अद्वितीय है सिख समाज के सभी गुरूओं ने अद्वितीय शौर्य का प्रदर्शन करते हुए भारत की रक्षा में अपना अमूल्य योगदान दिया है,जिसका प्रत्येक भारतवासी सदा ऋणी रहेगा, गुरु गोबिंद सिंग जी सहित चार साहिब जादों एवं माता जी की शहादत को हम नमन करते हैं,वहीं मुख्य वक्ता समाजसेवी डॉ रौशन उपाध्याय ने कहा भारत भूमि में कई आतताइयों ने हमला किया लेकिन तब तब गुरु के सिक्खों ने अवतार लेकर

उनका नरसंहार किया, वीर बाल दिवस भी हमें उस गौरव की याद दिलाता है जिसका उल्लेख पूर्व में किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इनकी वीर गाथा को देश के सामने लाने का सार्थक प्रयास किया,धर्म की रक्षा के लिए चारों साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा,उनका गौरवपूर्ण जीवन सदैव हमें प्रेरित करते रहेगा।

       उक्त अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश वाजपेयी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू,हेमलता शर्मा,दमयंति साहू, जागेश्वरी साहू,धनीराम सोनकर, जय हिंदूजा, मोनिका देवांगन,ममता सिन्हा,रूपा नागदेव, नीतू त्रिवेदी, रिक्की गनवानी, दौलत वाधवानी, सिख समाज से स्वर्ण कौर भावरा, हरजिंदर सिंग छाबड़ा,मनोहर छाबड़ा, राजेंद्र सिंग अजमानी,राजेन्द्र सिंग देऊ सहित गुरुद्वारे के ज्ञानी जो भी उपस्थित रहे।


No comments