Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

परेवाडीह में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम परेवाडीह में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें शासन के विभिन्न विभाग के स्टाल में शिविर ...





छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- ग्राम परेवाडीह में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें शासन के विभिन्न विभाग के स्टाल में शिविर में लाभार्थियों द्वारा शासकीय योजनाओं और जन कल्याणकारी कार्यो के बारे में जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती पूजन कर किया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा सामूहिक स्वागत गीत व विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिया गया। वात्सलय सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ परेवाडीह में निरंतर २०२० से गोद ग्राम के रूप में अनेक गतिविधियां संचालित करते आ रही है। उक्त कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष यशपाल साहू ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि एनजीओ समाज के प्रत्येक वर्ग को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं के बारें मे जागरूक करने का कार्य करती है। 

               विकसित भारत संकल्प यात्रा लक्षित व्यक्ति तक हर एक योजनाओं को पहुंचाने के साथ शासन से जोड़ने का कार्य करती है। संस्था द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में जागरूकता अभियान व विविध प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें स्वच्छता, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, शिक्षा, माहवारी स्वच्छता, नशा उन्मूलन जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, प्रतिभावान विद्यार्थियों व खिलाड़ियो का सम्मान, लोक कलाकार, सैनिक, शिक्षक, पत्रकार, समजसेवियों का सम्मान करते आ रही है।
यशपाल साहू ने शासकीय योजनाओं के बारे में जनमानस को विस्तृत जानकारी प्रदान किया व संस्था के द्वारा परेवाडीह के भूमिहीन परिवारों को टिफिन वितरण किया गया। कार्यक्रम प्रभारी व मुख्य अतिथि शशि पवार अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला धमतरी ने सामूहिक विकसित भारत का संकल्प शपथ करवाने के बाद अपने उद्द्बोधन में केंद्र व राज्य की योजनाओं में उज्जवला योजना खाद्य योजना, प्राथमिक साख सहकारी योजना, राजस्व विभाग की योजना, कृषि विभाग की जानकारी ,महिला बाल विकास विभाग कि योजना, स्वास्थ्य विभाग की योजना, बैंक खाते संबंधित अनेक योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी प्रदान किया। शिविर में उपस्थित सबंधित विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग के कार्यों व योजनाओ के बारे में बताया। 

                 कार्यक्रम का आभार व धन्यवाद ज्ञापन सरपंच टीलेश्वरी साहू ने किया। उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष पीलू राम निर्मलकर , दीनदयाल साहू,गुहलेद राम साहू,राजाराम साहू , पुरानिक राम साहू तथा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन व सफल बनाने के लिए देवेंद्र साहू , शीतलेश साहू, हेमंत कुंभकार, भागीरथी साहू,कैलाश सिन्हा ,भूपेंद्र साहू, घनश्याम नेताम, जागृति साहू, अभिषेक तिवारी नेत्रप्रकाश,उमेश जोशी,चुनूलाल साहू, वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही, कार्यक्रम का संचालन तेजप्रकाश रिगरी और शीतलेश साहू ने किया।

No comments