Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

वन समिति की मासिक बैठक सभापति कविता योगेश बाबर की अध्यक्षता में सम्पन्न

छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- वन स्थायी समिति जिला पंचायत धमतरी की मासिक बैठक जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर की अध्यक्षत...



छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- वन स्थायी समिति जिला पंचायत धमतरी की मासिक बैठक जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वप्रथम विषयानुसार विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई विगत बैठक में जिन बिन्दुओं पर चर्चा हुई थी उस पर क्या कार्रवाई की गई इसका सदस्यों ने अवलोकन किया एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए तत्पश्चात विषय अंतर्गत चर्चा प्रारंभ हुई विगत बैठक में उठाये गये मुद्दे जो की दुगली वन परिक्षेत्र में कैंपा मद से कराए जा रहे कार्य नाला बंधान कार्य एवं WBM रोड निर्माण कार्य के गुणवत्ता हीन कार्य होने पर सदस्यों द्वारा असंतोष ज़ाहिर किया गया एवं जाँच कराने की माँग की गई थी नाला बंधान कार्य में रेत गिट्टी ओर सीमेंट का अनुपात जो एस्टिमेट एवं SOR के अनुसार है उस अनुपात में सामग्रियों का उपयोग नहीं किया जा रहा है।

        ।जिसका स्थल निरीक्षण वन समिति सभापति कविता बाबर एवं सदस्य मनोज साक्षी ने किया था वनमंडलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया एवं ग्राम पंचायत ख़ैरभर्री के अंतर्गत जो रोड निर्माण किया गया है उस पर मुरम डालने हेतु वन विभाग की ज़मीन में खुदाई कर अवैध रूप से मुरुम का परिवहन करके उस सड़क के निर्माण में उसका उपयोग किया गया है जोकि वन अधिनियम के तहत ग़ैर क़ानूनी एवं आपराधिक प्रकरण हैं।

           इस पर सदस्यों ने वनमंडलाधिकारी को इसकी जाँच करने का निर्देश दिया था जिस पर वनमंडलाधिकारी ने जाँच कराने की बात कही थी परंतु आज तक उस पर कोई कारवाई न होने से सदस्यों ने नाराज़गी जताई उसी प्रकार सदर बाज़ार में पीपल वृक्ष कटाई मामले पर सदस्यों ने मजदूरों पर दर्ज मामले को लेकर आपत्ति जताई और निष्पक्षता से जाँच किए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया तत्पश्चात उदंती सीता नदी टाइगर रिज़र्व में चल रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं हरियाली प्रचार प्रसार एवं अन्य वानिकी कार्यक्रमों के विषय में जिला पंचायत सदस्यों ने अधिकारियों से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की वन समिति के सदस्यों ने निर्माण कार्यों के प्रति असंतोष ज़ाहिर किया की गुणवत्ता युक्त कार्य विभाग द्वारा करावा कराया जावे इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य तारणी चंद्राकर वनमंडलाधिकारी शमा फ़ारूखी अनुविभागीय अधिकारी मनोज वर्मा धमतरी अनुविभागीय अधिकारी नगरी नाविक, कोसरिया, दुर्गा गुप्ता एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments