Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रेत माफियाओ की बढ़ी दबंगई,, खनिज अधिकारियों को मारने के लिए दौड़ाया,, वाहनों में जमकर किया तोड़फोड़,,एफआईआर हुआ दर्ज

गरियाबंद: - गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक में आने वाले ग्राम कुटेना में चल रहे अवैध रेत घाट में सरकारी कर्मचारियों के साथ रेत माफियाओ की दबंगई...

गरियाबंद:- गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक में आने वाले ग्राम कुटेना में चल रहे अवैध रेत घाट में सरकारी कर्मचारियों के साथ रेत माफियाओ की दबंगई सामने आई है,,कल रात कुटेना में चल रहे अवैध रेत घाट में कार्यवाही करने गए खनिज निरीक्षक समेत खनिज विभाग के स्टाफ के साथ 3 वाहनों में भरकर आये रेत माफियाओ ने जमकर मारपीट की,,वही खनिज विभाग के द्वारा किराए की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया,,इस दौरान जैसे तैसे कर खनिज विभाग के लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई,,वही रेत माफियाओ के द्वारा रात भर अधिकारी कर्मचारियों को मारने के लिए ढूंढते ही रहे,,पूरा मामला पांडुका थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है,,इस पूरे मामले की पुष्टि जिले के खनिज अधिकारी फागुलाल नागेश ने की है,,वही पांडुका थाने में नामजद एफआईआर खनिज अधिकारियों के द्वारा दर्ज करवाई गई है,,,

आपको बता दे कि लंबे समय से कुटेना रेत घाट काफी सुर्खियों में है,,प्रदेश में सरकार बदलते ही एक उम्मीद जगी थी कि रेत माफियाओ के बढ़ते मनोबल पर लगाम लगेगी पर राज्य सरकार की उदासीनता के वजह से अब तक इनपर कोई लगाम नही लग पाई है जिससे रेत माफियाओ की गुंडागर्दी अब चरम पर है,,,,

No comments