Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

Dhamtari: मां दंतेश्वरी हाईस्कूल में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, स्कूली बच्चों की मनभावन प्रस्तुति..

धमतरी:- मां दंतेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा धमतरी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में ध्वजारो...



धमतरी:- मां दंतेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा धमतरी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही वर्ष 2022-23 में कक्षा केजी 1 से दसवीं मैं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब से आए सदस्य गण जिसमें श्री भूपेंद्र शाह, श्रीमती शकुंतला साहू एवं श्री मुरली अदनानी जी थे, कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्य अर्पण से हुआ, इसके बाद अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनीता यादव, सभी शिक्षक स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे।
 ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गायन किया गया, इसके तुरंत बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार नृत्य जिसमे योग से होने वाले लाभ, सनातन धर्म के महत्व, देश भक्ति गीत एवं धार्मिक गीतों पर बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिया गया साथ ही वर्ष 2022-23 वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे जिसमे केजी 1 से कु. प्रिशा मेश्राम, केजी 2 से कु. यादिति साहू, पहली से कु. करुणा देवांगन, दूसरी से कु. तेजस्विनी नाग, तीसरी से कु. कुमकुम ध्रुव, चौथी से वोनिश सेन, पांचवी से कु. धनिष्ठा मीनपाल, छठवीं से कु. यशस्वी साहू, सातवीं से कु. दीप्ती देवांगन, आठवीं से कु. मानसी देवांगन, नवमी से कु. संगीता साहू. दसवीं से कु. यामिनी यादव को कार्यक्रम की मुख्य अतिथियों, विद्यालय प्राचार्य, एवं पालको के हाथों से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती लक्ष्मी रावटे एवं श्री नुरेंद्र कुमार साहू ने किया. क्लब से आए सदस्यों ने कहा कि इस विद्यालय में आकर हमें अच्छा लगता है यह विद्यालय एक परिवार जैसा है हमारे क्लब के द्वारा विगत वर्षों मैं विद्यालय मे हुए सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की बात कही, इसके बाद विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो, खेलकूद जैसे कार्यक्रमों में भाग लेकर अपना भविष्य बना सकते हैं साथ ही हमें हमारे संस्कारों के बारे में बताया गया बच्चों को उनके माता-पिता एवं विद्यालय में दिए गए संस्कार से ही एक सफल एवं सही विद्यार्थी की पहचान होती है।
अवसर पर शिक्षक लीला साहू, भारती शांडिल्य, ममता कहार, लिखनदास, मोहन साहू, मिलेश्वरी चंद्रवंशी, पिंकी साहू, शिवांगी शर्मा, शिफाली सिंह, मोनिका ध्रुव, रौशनी देवदास, भूखीन ध्रुव एवं बड़ी संख्या मे पालकगण के साथ बच्चे उपस्थित थे।

No comments