Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भैसमुंडी में शिशु संरक्षण माह का आयोजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- पूरे प्रदेश में शिशु संरक्षण माह 16 फरवरी 2024 से आयोजित हो रहा है। जो कि 22 मार्च तक संचालित होना है जिसका आ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

कुरूद:- पूरे प्रदेश में शिशु संरक्षण माह 16 फरवरी 2024 से आयोजित हो रहा है। जो कि 22 मार्च तक संचालित होना है जिसका आज शुभारम्भ जन आरोय मंदिर नारी के आश्रित ग्राम भैसमुंडी में  किया गया, जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर श्री मायाराम साहू, एवं सम्बंधित आयुष्मान आरोग्य मंदिर नारी से हरिशंकर साहू आर एच ओ,सुश्री कुसुम साहु, मितानीन कुन्ती साहू अर्चना साहू लष्मी सेन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लष्मी यादव 6 माह से 5 वर्ष के बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। 

         हरिशंकर साहू आर एच ओ ने बताया कि विटामिन A से रोग प्रतिरोधक क्षमता में विकास होती है आंखों की रोशनी बढ़ती है इसे हर छः माह में नियमित रूप नौ माह से 5वर्ष तक के बच्चो को एक एवम दो लाख इंटरनेशनल यूनिट दिया जाता है। 

         आयरन सिरप से बच्चे अनामिया के शिकार नही होते व कुपो षण से मुक्ति मिलती है। 9माह के बच्चो को विटामीन A की सिरप पिलाया गया, 6 माह से 5 वर्ष के बच्चो को आयरन सिरप सप्ताह में दो बार 1ml पीने की सलाह देकर वितरण किया गया। नये गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवं टीका योग्य बच्चो को संबंधित टीका से प्रतिरक्षित किया गया।

No comments