छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- संकुल केंद्र मंदरौद द्वारा आविष्कार एवं मॉडल प्रदर्शनी कार्यक्रम श्री ह्रदय भूषण कहार प्रिंसिपल के अध्यक्षता म...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- संकुल केंद्र मंदरौद द्वारा आविष्कार एवं मॉडल प्रदर्शनी कार्यक्रम श्री ह्रदय भूषण कहार प्रिंसिपल के अध्यक्षता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदरौद में रखा गया था। जिसमे संकुल के 68 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। मॉडल प्रदर्शनी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक इस प्रकार तीन स्तर पर विभाजित था। सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु मैडल से सम्मानित किया गया। प्राथमिक स्तर से शासकीय प्राथमिक शाला सेलदीप के श्वशन मॉडल को प्रथम एवं प्राथ. शाला चुचरूंगपुर को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर माध्य. शाला मंदरौद के सोलर स्मार्ट सिटी मॉडल को प्रथम एवं माध्य. विद्यालय सेलदीप के पाचन तंत्र मॉडल को द्वितीय ईनाम दिया गया।
हाई स्कुल स्तर पर प्रथम पुरस्कार वर्षा सूचक यँत्र एवं द्वितीय पुरस्कार भी उच्च. माध्य. विद्यालय मंदरौद को दिया गया। मॉडल के अवलोकन करने आस पास के विद्यार्थी भी पहुचे थे। अध्यक्ष जी ने अपने छोटे से उद्बोधन में बच्चों को आगे और मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को समय -समय पर करते रहने की बात रखी।
इस कार्यक्रम में टाकेश्वर साहू, हुमन साहू, हुमन चंद्राकर, लुकेश साहू, इनायत अली, तेजराम साहू, खेमचंद देशलहरे, गोपेश्वरी ध्रुव, सुखित राम ध्रुव, छबि निषाद, नेमसिंग दीवान, अनीता साहू, झम्मन साहू, थानेश्वर वर्मा, कामेश्वर साहू, प्रियंका पटेल, महेश कंवर, अभिषेक सिंह, हेमलता साहू, भूपेंद्र ध्रुव, बाबूलाल कंवर आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।
No comments