Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मानस शक्ति केंद्र खैरा का होली मिलन संपन्न

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- जिला राजमानस संघ जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार मानस शक्ति केंद्र खैरा का होली मिलन के साथ चैतराम साहू के...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- जिला राजमानस संघ जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार मानस शक्ति केंद्र खैरा का होली मिलन के साथ चैतराम साहू के पुत्र सोहम साहू जी प्रथम जन्मोत्सव के अवसर पर ग्राम परसवानी (बानगर) में रखा गया था। जिसमें शक्ति केंद्र के समस्त मानस मंडलियों की उपस्थिति में भाग गीत होली गीत का कार्यक्रम रखा गया था ।साथ ही साथ अतिथियों के द्वारा उद्बोधन का कार्यक्रम चलता रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुनपुरी गोस्वामी जी, अध्यक्षता कर रहे थे लोकेश्वर सिंहा विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान योगेश्वर साहू सर उपाध्यक्ष राज मानस संघ धमतरी, पुरानिक राम साहू संरक्षक राजमानस संघ धमतरी, महेंद्र कुमार साहू उपाध्यक्ष राजमानस संघ धमतरी, चंपालाल साहू सलाहकार राजमानस खूब लाल साहू जी संरक्षक राजमानस संघ के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ राधा कृष्ण भगवान की छायाचित्र में पूजन वंदन के पश्चात शुभारंभ हुई तपस्या संगीत कलाकारों के द्वारा एक सुंदर सा फाग गीत की प्रस्तुति पश्चात अतिथियों का उद्बोधन फिर संगीत का क्रम लगातार चलता रहा ।इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम परसवानी के चैतराम साहू के पुत्र सोहम का प्रथम जन्मोत्सव के अवसर पर उनका विशेष भोजन प्रसादी स्वल्पाहार का सहयोग प्राप्त हुआ। माही साउंड सर्विस द्वारा टेंट माइक व्यवस्था प्रदान किया गया।

        इस अवसर पर शक्ति केंद्र के पदाधिकारी व सदस्यों उपस्थिति थे, जिसमे शेखर साहू शिक्षक, खिलेश्वर प्रसाद साहू शिक्षक, जितेंद्र साहू ,चुरामन साहू, लूकेश साहू शिक्षक, लोमश साहू, हरि राम साहू रामाधार दीवान, समय लाल पटेल ,कमलेश साहू, श्रीकांत मिश्रा, राधेश्याम साहू, प्रेमचंद साहू, ईश्वर साहू ,कौशल साहू नंदकुमार साहू, मेवाराम साहू, कृष्ण कुमार साहू नंदलाल साहू, मनोहर साहू महेश्वर जोशी, अजय साहू ,दुलेश कश्यप, गुलशन साहू दिनेश चंद्राकर रामअवतार साहू , चित्रांगद यादव, नरेंद्र चंद्राकर ,कीर्तन राम साहू, संतराम साहू, हीराराम साहू, प्रकाश यादव गोपीचंद साहू ,डोमार साहू भुनेश्वर साहू, घंशु साहू, गुलाप साहू गोपी साहू ,हुमन दास मानिकपुरी ठाकुर रामचंद्राकार, रिखीराम , लुकेश राम साहू (शिक्षक) रेशम साहू (शिक्षक) राजकुमार साहू कथाराम यादव, चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर, श्रीमती बसंती बाई साहू चैतराम साहू वेदुरम साहू प्रेमू यादव कार्य क्रम का संचालन मनोज साहू श्रीकांत मिश्रा द्वारा किया गया ।

No comments