Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक फिजिकल बैठक धमतरी में संपन्न

  छत्तीसगढ कौशल न्युज रायपुर:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक फिजिकल बैठक जिला धमतरी में दिनांक 7 मार्च 2024 को आ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

रायपुर:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक फिजिकल बैठक जिला धमतरी में दिनांक 7 मार्च 2024 को आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन रुद्री रोड धमतरी में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी एवं समस्त जिला अध्यक्षों के साथ अन्य पूर्व सैनिक सदस्य तथा मातृशक्ति पदाधिकारी के साथ समस्त मातृशक्तिया विभिन्न जिलों से पधारे थे। जिसमें पूर्व सैनिकों की संख्या 65 एवं मातृशक्तियों की संख्या 25 रही। बैठक का शुभारंभ भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों के लिए 2 मिनट का मान रखते हुए सम्मान देते हुए राजकीय गीत एवं संगठन गीत के साथ किया गया। बैठक में समस्त जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश महासचिव द्वारा पिछले में बैठक के बाद अब तक के किए गए कार्यों की समीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। 

     तत्पश्चात समस्त जिला अध्यक्षों एवं अन्य पूर्व सैनिकों से समस्या एवं सुझाव आमंत्रित किए गए। संगठन का विस्तार करते हुए और पदाधिकारी का मनोनयन कर दायित्व दिया गया। जिसमें हवलदार पवन निषाद एवं सूबेदार मेजर भुवन लाल देशमुख संरक्षक, हवलदार महावीर टंडन एवं हवलदार मुरारीलाल साहू मार्गदर्शक, हवलदार सुब्रत शाह सलाहकार, नायक योगेश साहू प्रदेश सचिव, हवलदार देवेंद्र डर्सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी, हवलदार मणिलाल ढीमर संयोजक गरियाबंद नियुक्त किया गया। मातृशक्तियों की कार्यशैली एवं गतिविधियों की जानकारी प्रतिवेदन सैन्य मातृशक्ति प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती श्यामा साहू ने प्रस्तुत की। समस्त सुझावों को विचार करते हुए पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। अंत में धमतरी जिला अध्यक्ष हवलदार के पी साहू के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ बैठक समापन की घोषणा की गई।

No comments