छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- लोकसभा चुनाव के प्रचार जोरों पर है,इधर भाजपा द्वारा भी धुआंधार प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें चुनाव संचाल...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- लोकसभा चुनाव के प्रचार जोरों पर है,इधर भाजपा द्वारा भी धुआंधार प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें चुनाव संचालन समिति के निर्देशानुसार पूर्व विधायक रंजना साहू ने बिरेतरा में अपने बूथ क्रमांक 20 मे बुथ कमेटी के साथ घरो में जाकर पहला मतदाता पर्ची ,नकली मतपत्र,अपील पत्र, पाम्पलेट के साथ मतदाताओ से मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के लिए वोट मांगा,भाजपा ने अपने सभी नेताओं को अपने बूथ में पर्ची वितरण करने एवं बूथ में पार्टी के प्रचार को और मजबूत करने का निर्देश दिया है जिसके चलते सभी नेता अपने बूथों की कमान संभाले हुए हैं,उक्त अवसर पर श्रीमती साहू ने कहा हमारा एक एक कार्यकर्ता अपनी कमान संभाला हुआ है,हर एक बूथ में भाजपा विजय का परचम लहराएगी और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने हर एक कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, सरपंच उषा साहू, उप सरपंच विनेश्वर साहू, लक्ष्मी नारायण, पंच कल्याणी साहू, दसरी साहू, शांति तारक सोना तारक वीरू पटेल, गुहन यादव अजीत साहू मुरहा साहू भीखम साहू योगिता यादव, रमेश संतु बिहारी दशरू महेश चिंता दास्मत खिलु बसंत सुरुचि हमिता चिरेखा खूबचंद टिका, प्रथम, मोहन कमणि, लोचन साहू, उपस्थित रहे।
No comments