छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- नि:शुल्क का शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर हेतु जिला साहू संघ के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू सचिव लीला राम साह...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- नि:शुल्क का शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर हेतु जिला साहू संघ के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू सचिव लीला राम साहू एवं अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दयाराम साहू के उपस्थिति में जिला स्तर पर बांसपारा धमतरी स्थित जिला साहू संघ के मां कर्मा सदन में संपन्न हुआ जिसमें सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से विभिन्न योजना का निर्माण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ कर्मा की आरती से हुआ, तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया उपस्थित सभी वक्ताओं ने निशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर प्रत्येक तहसील एवं परिक्षेत्र स्तर पर तथा तथा ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन जिला के प्रत्येक गांव में बेहतर रूप से संपन्न हो सके। इस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया सभी वक्ताओं द्वारा यह विचार व्यक्त किया गया कि यह कार्यक्रम 01 मई 2024 से 15 जून 2024 तक आयोजित होगा ।जिसमें जिला, तहसील, परिक्षेत्र स्तर में शैक्षिक शिविर के साथ-साथ नैतिक शिक्षा, नशा मुक्ति अभियान, पीएटी, पीएमटी, नर्सिंग, पुलिस, सैनिक अग्नि वीर भर्ती हेतु तैयारी मार्गदर्शन दिया जाए।
धमतरी ग्रामीण के लिए कृष्णा साहू संयोजक गोपाल साहू टीका राम साहू राजेश प्रसाद साहू नंदकिशोर गजानंद वरुण नीलकंठ बनपेला को दायित्व दिया गया।
कुरूद ग्रामीण के लिए महेंद्र साहू संयोजक मनोज साहू महासचिव रविंद्र साहू लिखनलाल साहू वेद प्रकाश शेखर भुवनेश्वर भगवान सिंह साहू को दायित्व दिया गया।
मगरलोड तहसील के लिए खिलेश्वर सोनकर संयोजक चंद्रशेखर ओमप्रकाश राम प्रसाद तामेश्वर हेमलाल शिव शंकर हरिशंकर कुंज लाल चंद्रहास को दायित्व दिया गया।
भखारा तहसील के लिए दयालू राम साहू संयोजक गिरधारी साहू कामता साहू भोलाराम साहू रामदयाल साहू को दायित्व दिया गया।
नगरी तहसील के लिए पुनीत राम साहू संयोजक सुभाष चंद्र साहू वरुण किरण साहू पदुमलाल साहू को दायित्व दिया गया। इस अवसर पर जिला साहू संघ व प्रकोष्ठ के संजय साहू, नीलकंठ बनपेला भुनेश्वर साहू ,मेवाराम साहू नंद कुमार साहू देवेंद्र साहू खिलेश्वर् साहू ,गुपेश साहू,के साथ पदाधिकारी बहुत अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
No comments