Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सी. आई. टी . महाविद्यालय के एम .एस .सी. के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

  छत्तीसगढ कौशल न्युज अभनपुर:- सी.आई.टी. साइंस एंड कॉमर्स महाविद्यालय भेलवाडीह, अभनपुर के एम .एस. सी. रसायनशास्त्र व प्राणीशास्त्र के छात्र ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

अभनपुर:- सी.आई.टी. साइंस एंड कॉमर्स महाविद्यालय भेलवाडीह, अभनपुर के एम .एस. सी. रसायनशास्त्र व प्राणीशास्त्र के छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया । जिसमें पहले दिन एम .एस. सी. रसायनशास्त्र के छात्रों ने कल्पतरू स्टील प्लांट खोरपा में जाकर वहां की क्रियाविधि का अवलोकन किया,तथा एम .एस. सी. प्राणिशास्त्र के छात्र - छात्राओं ने संजय गांधी फिश हेचरी देमार में जाकर वहां फिश उत्पादन की क्रियाविधि का अवलोकन किया।

तथा दूसरे दिन छात्र- छात्राओं ने परशु विश्वविद्यालय रायपुर जाकर वहां के रिसर्च में उपयोग होने वाले प्रयोगशाला तथा उपकरणों का अवलोकन किया गया तथा नागार्जुन साइंस कॉलेज की प्रयोगशाला व म्यूजियम का अवलोकन किया गया।
शैक्षणिक भ्रमण में सी. आई. टी .साइंस एंड कॉमर्स महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ लेखराज साहू सर जी की अहम भूमिका रही। इस शैक्षणिक भ्रमण में देवानंद चक्रधारी,वंदना साहू (प्राणिशास्त्र),पिंकी जोशी ,नरेंद्र पटेल (रसायनशास्त्र) मुकेश साहू, चेमन साहू, सरोज साहू के द्वारा मार्गदर्शित किया गया।

No comments