Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बिरेतरा के बच्चों को मिला न्योता भोजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला एवं आँगनबाड़ी बिरेतरा, धमतरी में राजेंद्र साहू महामंत्री युवा प्रकोष्ठ जिला ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला एवं आँगनबाड़ी बिरेतरा, धमतरी में राजेंद्र साहू महामंत्री युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ धमतरी द्वारा अपनी बहन कु. लुमेश्वरी साहू के विवाह के अवसर पर न्योता भोज के अंतर्गत विद्यार्थियों को पूरक पोषण आहार के रूप मेंलड्डू, रसगुल्ला एवं मिक्सचर का वितरण किया। जिसे खाकर बच्चें आनंदित हुए।

प्रधानपाठक कल्याण साहू एवं किशोर कुमार साहू ने बताया कि न्योता भोजन समुदाय और विद्यालय के बीच अपनेपन की भावना, सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने में मददगार है।

इस अवसर पर परसराम साहू ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज, विश्वनाथ साहू, बिसाहिन बाई साहू, देवेंद्र सिंन्हा जी, सेन जी, शैलेन्द्री साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रेनसिंग साहू, भूपेंद्र साहू, अमित यादव, ढालेश्वर साहू, डिगनेश्वर साहू ,संजु साहू, हिमांशी साहू, ठाकेंद्र साहू (सोनू) जामेश्वरी साहू, उत्तम कुमार साहू, देविका साहू उपस्थित थे।

No comments