छत्तीसगढ कौशल न्युज रायपुर:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर के पदाधिकारी में खेमचंद निषाद जिला अध्यक्ष, ग...
रायपुर:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर के पदाधिकारी में खेमचंद निषाद जिला अध्यक्ष, गजमोहन साहू संरक्षक, योगेश साहू सचिव, विजय डागा उपाध्यक्ष, मूर्ति लाल साहू कोषाध्यक्ष, दिनालाल साहू संयोजक, रोहित साहू संयोजक, फर्मेंद्र साहू मीडिया प्रभारी, रूपेंद्र कुमार साहू सह मीडिया प्रभारी, जेपी नायक, अभनपुर प्रभारी कमल नारायण मिश्रा, सांस्कृतिक सचिव डीपी पटेल, कप्तान वीरेंद्र कुमार, पूर्व सैनिक पांडे, पूर्व सैनिक कैंडी, लेफ्टिनेंट शैलेश शुक्ला संयोजक रवि साहू के साथ अन्य पूर्व सैनिकों ने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड रायपुर में नवपदस्थ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन(नेवी) अनिल कुमार शर्मा जी से पुष्प गुच्छ भेंट कर मुलाकात किया।
मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष खेमचंद निषाद एवं सचिव योगेश साहू ने पूर्व सैनिकों के विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र के माध्यम से ज्ञापन सौपा एवं साथ ही विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उक्त समस्याओं में शिक्षक भर्ती में होने वाले डी एड, बी एड की बाध्यता एवं डी एड के लिए प्री परीक्षा में होने वाले उम्र की बाध्यता तथा मेडिकल कॉलेज में पूरा आरक्षण सीट न मिलाना, सेवारत सैनिक की दुर्घटना से मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति, सेना द्वारा पूर्व सैनिकों को प्रदान की गई प्रमाण पत्र को सिविल प्रशासन द्वारा अमान्य करना, डीजीआर गार्ड के दौरान होने वाली समस्या, पुलिस भर्ती में फिजिकल में छूट न मिलाना इत्यादि विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ। जिसे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया है।
No comments