छत्तीसगढ कौशल न्युज महासमुंद:- लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर कांग्र...
महासमुंद:- लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विशाल मोटरसाइकिल रैली निकालकर अपनी शक्ति प्रदर्शन किया। बुधवार को कांग्रेस की ओर से बाइक रैली निकाली गयी और नगर भ्रमण कर नेताओं ने अबकी बार कांग्रेस सरकार का नारा देकर लोगों से बहुमत की अपील की। रोड शो कर शहरवासियों से समर्थन व वोट मांगा।
रैली कांग्रेस भवन से प्रारंभ होकर नेहरू चौक,अम्बेडकर चौक,बस स्टेण्ड,महामाया पारा, सदर रोड, गाँधी चौक,टी टी आई रोड, शास्त्री चौक, बुरुंडा चौक, कहचरी चौक, नयापारा, एकता चौक, गुलशन चौक वार्ड 4,5,6,7, भुगलू चौक वार्ड 8, गुरुद्वारा,लाल दहाड़ी पारा, फसआई, सुभाष नगर होते कांग्रेस भवन में समापन किया गया।
दो बार क्लिक करे
दो बार क्लिक करे
इस अवसर पर पूर्व विधयाक विनोद चंद्राकर,अध्यक्ष जिला कांग्रेस डॉ रश्मि चन्द्रकार, श्रीमती बृजेन् बंजारे, मनोज कांत साहू, सती साहू खिलावन बघेल,ब्लॉक अध्यक्ष डेलू निषाद, तुलसी साहू जानी भाई, अमर चंद्राकर सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस,जोन, सेक्टर, बूथ प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के सदस्य गण, सहित वरिष्ठ गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।
No comments