छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हर साल की तरह इस साल भी जिला स्तरीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आय...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हर साल की तरह इस साल भी जिला स्तरीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि 17 मई से 6 जून तक सुबह 6.30 से 8.30 और शाम 5.30 से 7.30 बजे तक आयोजित इस प्रशिक्षण में सब जूनियर वर्ग में 14 वर्ष और जूनियर वर्ग में 17 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ी शामिल होंगे। इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन निर्धारित प्रपत्र में प्रशिक्षण केंद्रों एवं रूद्री स्थित खेल एवं युवा कल्याण विभाग में करा सकते हैं।
गौरतलब है कि बैटमिंटन/ टेबल टेनिस का प्रशिक्षण शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में दिया जाएगा। वहीं व्हॉलीबॉल प्रशिक्षण नत्थूजी जगताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरपालिक निगम धमतरी, कराते/जुडो और कुश्ती प्रशिक्षण बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडिम आमातालाब धमतरी, कराते/योग/एथलेटिक्स प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थूहा कुरूद, बेसबाल प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदाह, धमतरी और ताईक्वांडो/मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में दिया जायेगा।
No comments