छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने 31 मई 2024 को सेवानि वृत्त हुए जिले के 8 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र...
धमतरी:- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने 31 मई 2024 को सेवानि वृत्त हुए जिले के 8 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ रहने की कामना की।
आज सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री घसिया राम माण्डले, व्याख्याता शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्री मनहरण सिंह भास्कर, उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती देवकी कुम्हार, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मगरलोड श्री लखनलाल धीवर, उच्च श्रेणी शिक्षक नगरी श्री नरेश कुमार ध्रुव, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला धमतरी श्री किरण साहेब, श्री हेमन्त गिरी गोस्वामी और प्रधानपाठक प्राथमिक शाला धमतरी श्री कल्याण सिंह साहू शामिल हैं।
No comments