छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- अपार संपदा होते हुए भी मानव दुखी क्यों हैं, बड़े से बड़ा पद में रहते हुए भी मानव अशांत क्यों है ,भौतिक विकास ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- अपार संपदा होते हुए भी मानव दुखी क्यों हैं, बड़े से बड़ा पद में रहते हुए भी मानव अशांत क्यों है ,भौतिक विकास की निरंतर वृद्धि होने के बावजूद समाज में भय का वातावरण क्यों व्याप्त है ,आदि प्रश्नों के समाधान हेत कबीर तीर्थ मंदरौद मेघा घाट में परिवार मूलक स्वराज्य व्यवस्था को साकार करने के लिए 3 से 5 मई तक तीन दिवसीय जीवन विद्या अध्ययन शिविर आयोजित किया गया। प्रणेता ए. नागराज द्वारा रचित वांगमय को आधार लेकर प्रबोधक अभ्युदय संस्थान अछोटी से बसंत भैया पूनम दीदी ,हेमलाल भैया ने संवाद एवम विकल्प का गहन अध्ययन कराया।
इस उत्सव में सरस्वती शिक्षा मंदिर ग्राम बोडरा और, समाधान विद्यालय मंदरौद, समाधान एकेडमी करेली बड़ी के विद्यार्थी और शिक्षकगण, धमतरी जिले एवं अन्य जिलों के 20ग्रामों से आए हुए लगभग 100 जीवन विद्या परिवार के समस्त अध्ययनार्थी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मेजबानी संत घनश्याम साहेब कबीर तीर्थ मंदरौद,ओमन साहू टोमन साहू शंकर आचार्य जी, प्रीतम भैया बोडरा ,बहन सावित्री साहू एवं यादराम साहू गिरोद ,चूड़ामणि, चेतन, रोशन, देवनाथ साहू ग्राम बानगर, जितेंद्र, रेखराज भाई कपालफोड़ी, हेमेन्द्र साहू परखंदा, मोजी साहू, पुरुषोत्तम साहू मंदरौद एवम रवींद्र साहू, रूपेश्वर साहू कातलबोड ने किया।
No comments