Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

दुर्ग जिला अस्पताल के सायकल स्टैंड के कर्मचारी बने प्राइवेट अस्पताल के एम्बुलेंस के दलाल,,, कल ही सिविल सर्जन के आदेशों के उड़ा रहे धज्जियां,,, दिला रहे प्राइवेट एम्बुलेंस,

दुर्ग: - दुर्ग जिला अस्पताल के बीते दिनों हुए रेफर करवाने से प्राइवेट एंबुलेंस में ले जाकर प्राइवेट अस्पताल में हुई एक महिला सीमा साहू की मौ...

दुर्ग:- दुर्ग जिला अस्पताल के बीते दिनों हुए रेफर करवाने से प्राइवेट एंबुलेंस में ले जाकर प्राइवेट अस्पताल में हुई एक महिला सीमा साहू की मौत के बाद आनन फानन में आए जिला अस्पताल के प्रशासन के द्वारा कल ही जारी किए हुए आदेशों की धज्जियां उनके द्वारा टेंडर में दिए गए साइकिल स्टैंड के संचालक के कर्मचारी ही उड़ाते नजर आ रहे हैं,,, जानकारी के मुताबिक जो साइकिल स्टैंड के कर्मचारी हैं वही प्राइवेट अस्पताल के एंबुलेंस के दलाल बनाकर लोगों से एंबुलेंस और प्राइवेट अस्पताल रिफर करवाने के लिए मरीज के परिजनों के ऊपर  दबाव बनाते आ रहे हैं जबकि कल ही प्राइवेट एम्बुलेंस की सेवाएं सिविल सर्जन के द्वारा आदेश जारी कर अस्पताल के नियमों से दूर कर दिया गया था परंतु साइकिल स्टैंड के कर्मचारी सोहेल टंडन नामक कर्मचारी ही उसकी धज्जियां उड़ाते हुए नजर आया,,,जबकि सायकल स्टैंड के संचालक को भी सिविल सर्जन के जारी किए गए सख्त निर्देश प्राप्त है,,,

          जिला अस्पताल के गेट के बाहर का मंजर

 ऐसा देखना होगा कि आखिर जिला प्रशासन मृत महिला सीमा साहू की मृत्यु के बाद भी एक आदेश की प्रति जारी कर ऐसे साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों के हौसले कब तक बुलंद करके लोगों की जान के साथ खेलता है,,,

सायकल स्टैंड संचालक को भी निर्देश प्राप्त है पर फिर भी सायकल स्टैंड के कर्मचारी इस निर्देश की धज्जियां मोटे कमीशन के कमाई के चक्कर मे उड़ाते हुए नज़र आ रहे है

No comments