कुरूद के नवागांव (थुहा) में ग्रामीणों को किया गया जागरूक छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार कुरूद व...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार कुरूद विकासखण्ड के ग्राम नवागांव (थूहा) बीते दिन ’नारी शक्ति से जलशक्ति कैच द रैन’ थीम पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत जिले के विभिन्न पंचायतो में गिरते भू जल स्तर में सुधार एवं ऐसे पंचायत जिनमें पानी की समस्या अथवा हैंडपंप पूरी तरह से सूख चुका है उन गांवों को चिन्हांकित किया गया।
साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए विभिन्न सरंचना बनाकर भू जल स्तर को बढ़ाने की समझाईश ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान वाटर हीरो जलप्रहरी श्री नीरज वानखड़े सहित सहायक भूमी सरंक्षण अधिकारी श्री राकेश जोशी, तहसीलदार कुरुद सुश्री दुर्गा साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कुरुद, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कुरुद एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments