छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- परिक्षेत्रीय साहू समाज बानगर कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में परिक्षेत्र के गांवो में चलाए जा रहे समर कैंप क...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- परिक्षेत्रीय साहू समाज बानगर कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में परिक्षेत्र के गांवो में चलाए जा रहे समर कैंप के प्रथम चरण में आज दिनांक 14मई 2024को ग्राम परसवानी समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन किया गया। विदित हो कि बानगर परिक्षेत्र के कर्मचारी प्रकोष्ठ के मजबूत इरादों के चलते ग्रीष्मकाल में बच्चो को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने ,अवकाश के दिनों में शिक्षको की ऊर्जा का सदुपयोग हेतु दिनांक 05 मई 2024से ग्राम परसवानी में शिक्षक लुकेश राम साहू व आचार्य खुबलाल साहू द्वारा समर कैंप का संचालन किया जा रहा था। इस कैंप की शुरुवात प्रतिदिन राजकीय गीत,राष्ट्रगान व सरस्वती वंदना से किया जाकर योगा ,प्राणायाम पश्चात शिक्षक द्वय के द्वारा बच्चों को अलग अलग क्राफ्ट वर्क सिखाया जाता था।क्राफ्ट वर्क में इस कैंप में प्रमुख रूप से बच्चो को लिफाफा निर्माण(औपचारिक और अनौपचारिक),मुखौटा निर्माण, उड़ती चिड़िया बनाना, स्टिक पपेट, हैंड पपेट, शैडो पपेट, अखबारी टोपी,हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण,पेंटिंग कार्य के साथ साथ अभिनय कला सिखाया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तहसील साहू समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र साहू शिक्षक, बानगर परिक्षेत्र कर्मचारी प्रकोष्ठ संजोजक मनोज साहू शिक्षक, विशिष्ट अतिथि चेतन लाल साहू शिक्षक ,ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू, सचिव मानिक साहू,पार प्रमुख हरबन साहू,संतराम साहू,पवन साहू,श्रीमती विद्या साहू,गुलाप राम साहू के साथ बच्चे व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में मनोज साहू द्वारा समर कैंप के उद्देश्य, रूपरेखा तथा द्वितीय चरण में कातलबोड जोन की समर कैंप का आगाज कल दिनांक 15 मई से 29मई के संबंध में जानकारी प्रदान किए तथा सामाजिक कार्य की सफलता में प्रत्येक व्यक्ति के सहभागिता की महत्ता पर प्रकाश डाला।वही महेंद्र साहू द्वारा नैतिक पक्ष पर अपना वक्तव्य देते हुए माता,पिता,गुरु और प्रभु के प्रति आदर सम्मान, समर्पण का भाव जगाने का प्रयास किया गया।अंत में शिक्षक लुकेश राम द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण साहू समाज की ओर से श्रीफल भेंट करते हुए समापन की घोषणा की गई।
No comments