छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- शासकीय माध्यमिक शाला गुदगुदा का सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम 30अप्रैल को शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सनातन...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- शासकीय माध्यमिक शाला गुदगुदा का सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम 30अप्रैल को शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सनातन कुमार साहू , संकुल प्राचार्य टेकराम सोनकर एवं प्रबंधन समिति के सदस्य भीमराम साहू, हितेश सोनकर वंदिता साहू, रामेश्वरीएवंअन्य सदस्यों की उपस्थिति में घोषित किए गए। कक्षावार दर्ज संख्या क्रमश: कक्षा 6वी में 34, 7वीं में 33, 8वीं में 38 बच्चेथे। जिसमें कक्षा 6वी में प्रथम कु. शालिनी साहू, द्वितीय स्थान पुष्पेंद्र साहू, तृतीय स्थान नूतन निषाद ने प्राप्त किया।
कक्षा सातवीं में प्रथम भूमिका साहू, द्वितीय त्रिप्ति साहू, तृतीय स्थानकु. मोनिका साहू ने प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 8वीं में प्रथम स्थान कु.गोमती साहू ,द्वितीय स्थान कोमल साहू, तृतीय स्थान देवश्री साहू ने प्राप्त किया वार्षिक परिणाम में माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एन आर बघेल के द्वारा उपस्थित बच्चों को बधाई और शुभ कामनाएं देते हुए अतिथियों को उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया गया । कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक दुर्गेश कुमार द्विवेदी, श्रीमती जतीश सिन्हा, मनोज कुमार नेताम और समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।
No comments