Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

Kurud: नि:शुल्क "रुद्राक्ष रथ 'श्रधालु को कथा स्थल' तक ऑटो सेवा की शुरुआत - महेश यादव

छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:-  16मई से वृद्ध बिहार कालोनी भरदा रोड़ कुरूद में विख्यात कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा का गौरी शंकर शिव महापुराण 22...




छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- 16मई से वृद्ध बिहार कालोनी भरदा रोड़ कुरूद में विख्यात कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा का गौरी शंकर शिव महापुराण 22मई तक भव्य के साथ आयोजन हो रहा है। कई लाख श्रधालु भगवान की कथा सुनने व्याकुलता से पहुंच कर श्रवण कर रहे है। जिसमें सेवा देने के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं। कई समिति अपना अपना सहयोग प्रदान कर रहे है इसी क्रम में महेश यादव राखी वाले ने भी अपने सहयोग में आटो पर नि:शुल्क बैनर लगाकर सेवा के लिए तत्परता से तैयार है।

      भक्तों को बस स्टैंड से कथा स्थल तक सबेरे से शाम तक आटो से पहुंचाने का कार्य कर रहे है। जिसमें भक्तगण रुद्राक्ष रथ के लिए महेश यादव ने टोल फ्री न. 8103710293 जारी किया है। और यादव जी ने बताया कार्यक्रम 22मई तक नि: शुल्कसेवा रहेगा। यादव जी अब तक लगभग 400सौ श्रधालु को कथा स्थल तक पहुंचाया गया है। महेश यादव ने सेवा कर गौरवान्वित कर रहे है।

No comments