Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

Kurud: मोंगरा समर कैंप में बच्चे सीख रहे विविध गतिविधियां

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- परिक्षेत्र साहू समाज बानगर एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयुक्त प्रयास से परिक्षेत्र को दो जोन में बाट कर 12गावों...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- परिक्षेत्र साहू समाज बानगर एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयुक्त प्रयास से परिक्षेत्र को दो जोन में बाट कर 12गावों एक साथ समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे चरण में आयोजित ग्राम मोंगरा ,खैरा कोकड़ी, डांडेसरा, कातलबोड एवं बानगर में समर कैंप आयोजन चल रहा है। कैंप की शुरूवात में प्रथम कालखंड में सभी केंपो में योग ध्यान प्राणायाम व्यायाम, इत्यादि कराया जा रहा है।

          पश्चात बच्चे विविध प्रकार की गतिविधियां बाल रचनात्मक क्रियात्मक शोध का कार्य कर रहे हैं ,जैसे मिट्टी कला ,मिट्टी के खिलौने चित्रकला ,कागज से कलाकृति ,पपेट निर्माण, शिक्षा में पुतली कला ,कोलाज पेंटिंग, ओरिगामी पेपर ,गतिविधि एवं थंम पेंटिंग ,धागे से सममिति आकृति, भाषा शिक्षण में कहानी उत्सव ,कहानी के माध्यम से चित्रकला का निर्माण करना, चित्रांकन करना एवं उक्त कहानी का नाटक का मंचन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बेहतर तरीके से सीखाने का प्रयास किया जा रहा है।

 इससे पूरे अंचल में शैक्षणिक ,बेहतर माहौल निर्माण हो रहा है ।बच्चे समर कैंप में आ रहे हैं।पालकों ग्रामीण जन इस प्रकार के कार्य क्रम की सराहना कर रहे है ।अन्य समाज के बच्चे बड़ चड कर हिस्सा ले रहे है। उक्त जानकारी मनोज साहू महासचिव जिला साहू समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला धमतरी द्वारा दी गई।

No comments