Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद कांग्रेसियों ने मनाई विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद: - भारतीय राजनिति के अनमोल सितारे भारतवर्ष के कद्दावर नेताओं मे सुमार स्व. विद्याचरण शुक्ल जिनका स्वर्णिम राजनी...

 



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- भारतीय राजनिति के अनमोल सितारे भारतवर्ष के कद्दावर नेताओं मे सुमार स्व. विद्याचरण शुक्ल जिनका स्वर्णिम राजनीतिक सफ़र रहा, राजनीतिक सफर के दौरान उन्हें कई बेहद महत्त्वपूर्ण केन्द्रीय मंत्रालय में पद मिले जैसे दूरसंचार, गृह, रक्षा, वित्त, योजना, सूचना एवं प्रसारण, विदेश, संसदीय, जल संसाधन. आदि शामिल है, 25 मई, 2013 को कांग्रेस की 'परिवर्तन यात्रा' पर नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सहित 27 लोग शहीद हुए‌।उस घटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल सहित अन्य लोग जख्मी हो गए थे. शुक्ल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका दुखद निधन हो गया। उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद द्वारा उनके छायाचित्र मे श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा की विद्याचरण शुक्ल जी छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु समूचे देश के कद्दावर व विलक्षण प्रतिभा के शख्शियत थे। उनके नेतृव मे छत्तीसगढ़ की एक विशिष्ट पहचान बनी। प्रदेश व देश मे अनेक विकास कार्यों का उल्लेखनीय कार्य उनके द्वारा किया गया है‌।नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा की विद्याचरण शुक्ल जी छत्तीसगढ़ के आन बान और शान थे उनके नेतृव क्षमता का लोहा सम्पूर्ण देश ने माना. सेवभावी और सहयोग की भावना उन्हें दूसरे नेताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवं सभापति डुमेश साहू ने कहा की आज के परिदृश्य मे ऐसे विलक्षण प्रतिभा के नेता का मिलना काफ़ी मुश्किल है हम जैसे युवाओ को उनसे निरंतर प्रेरणा मिलती रहती है समाजसेवा का भाव विद्याचरण शुक्ल जी मे कूट कूट के भरा था ऐसे गौरवशाली नेता को आज हम नमन करते है और सादर श्रदा सुमन अर्पित करते है, उनके दिखाए रास्तो पर चलने का प्रयास करेंगे।

उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू, वरिष्ठ कोंग्रेसी गीताराम सिन्हा, युवा कोंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू, ब्लॉक युंका अध्यक्ष एवं नगर पंचायत सभापति डुमेश साहू, पार्षद उत्तम साहू, सभापति रोशन जांगड़े, महिला कांग्रेस नेत्री संध्या कश्यप, पार्षद प्रतिनिधि मनोज अग्रवाल, ब्लाक महामंत्री पप्पू राजपूत, अर्जुन ध्रुव सहित कांगेसजन उपस्थित रहे।

No comments