छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी-: केंद्र सरकार की प्राथमिकता में किसान हैं, केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए खरीफ मौसम...
धमतरी-: केंद्र सरकार की प्राथमिकता में किसान हैं, केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए खरीफ मौसम की 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी राजग की तीसरी सरकार ने एक दिन पूर्व अपने पहले फैसले पीएम किसान सम्मान निधि के तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जारी की थी। इसमें धान, कपास एवं दलहन जैसी फसलें भी शामिल हैं। जिस पर धमतरी की पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना डिपेंद्र साहू ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ सीजन 2024-25 के लिए 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी का निर्णय लेकर अन्नदाताओं को बड़ा उपहार दिया है। अब धान की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 117 रुपये की वृद्धि के साथ 2300 रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही तिलहनों और दालों के एमएसपी में भी वृद्धि हुई है, इस सरकार ने गठन के पश्चात सबसे पहला कार्य किसान सम्मान निधि देने का किया और उसके तुरंत बाद धान सहित खरीफ मौसम की 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ाया है, इनमें धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास शामिल हैं। उम्मीद है एमएसपी पर झूठ फैलाने वाले इस सच से सुधर जाएंगे। मोदी 3.0 में भी अन्नदाताओं की आय बढ़ाए जाने के सभी प्रयास जो किसानों की समृद्धि और खुशहाली के प्रति इस सरकार की दृढ़ता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है, अन्नदाताओं के हित में इस निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी और केंद्र सरकार का बहुत आभार और धन्यवाद।
No comments