Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गोजी स्कूल में मनाया हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- ग्राम पंचायत गोजी के प्राथमिक व माध्यमिक शाला में थानेश्वर तारक अधिवक्ता सरपंच ग्राम पंचायत गोजी के मुख्य अति...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- ग्राम पंचायत गोजी के प्राथमिक व माध्यमिक शाला में थानेश्वर तारक अधिवक्ता सरपंच ग्राम पंचायत गोजी के मुख्य अतित्य में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया था ।जिसमें शाला विकास समिति के अध्यक्ष लक्षण साहू, इंदु साहू जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,, टकेश साहू, नेतराम साहू,भारती साहू, गायत्री साहू, टी एल निषाद प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, एस के साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षकगन बी एल साहू समन्वयक, कुलेश्वर साहू, मनोज नेताम, डोमन साहू, निर्मला नागरची की उपस्थिति में प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के बच्चों को गुलाल लगाकर मुंह मीठा कर शाला प्रवेश उत्सव कराया गया।

     साथ में सभी बच्चों को पुस्तक व गणेश वितरण किया गया, मुख्य अतिथि तारक ने कहा कि बच्चों को निशुल्क पुस्तक व गणेश मिलने से काफी उत्साहित व प्रफुल्लित हुए । बच्चों को पढ़ाई के प्रति ध्यान देने साथ ही शिक्षकों को भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद अन्य गतिविधि में रुचि लेने संबंधी बातें कही ।ग्राम पंचायत गोजी के स्कूलों में समुचित व्यवस्था बच्चों के लिए की गई जिसमें झूला, फिसलपट्टी व गार्डन ताकि बच्चे स्वाभाविक तौर से स्कूल पढ़ने आए और अध्यापन में रुचि रखें।

No comments