Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी विधायक ओंकार साहू ने श्यामतारई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष भवन का किया "लोकार्पण

छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने प्राथमिक शाला श्यामतराई में अतिरिक्त कक्ष का किया लोकार्पण जो श्यामतरई की बहु प्रतीक्षित...




छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने प्राथमिक शाला श्यामतराई में अतिरिक्त कक्ष का किया लोकार्पण जो श्यामतरई की बहु प्रतीक्षित मांग थी इसे हमारे पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने सहज स्वीकार है और जतन योजना के तहत ग्राम श्यामतराई को सौगात दिया था जिसे धमतरी विधायक ने लोकार्पण करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि अब बच्चों को सर्व सुविधा युक्त एक भवन मिलने जा रहा है निश्चित ही इससे बच्चों की समग्र शिक्षा में विकास होगा और बच्चे आगे पढ़ाई करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। क्योंकि शिक्षा एक ऐसी माध्यम है जो बच्चों के नैतिक गुणों का विकास करता है और उसमें अच्छी समझ विकसित करता है। जिससे बच्चा स्वअनुशासित और अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने वाला बनता है।

आज हम देख रहे हैं कि आज जो हमारे क्षेत्र के बच्चे जो डॉक्टर इंजीनियर और कलेक्टर जैसे पदों पर आसीन है उन्होंने कहीं न कहीं शिक्षा प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत किये है तब जाकर आज वह देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं मैं आशा करता हूं कि हमारे ग्राम श्यामतारई के बच्चे भी अच्छी पढ़ाई करके बड़े-बड़े पदों पर आसीन हो और अपने माता-पिता, गुरुजन और अपने गांव का नाम रोशन करें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, श्रीमती अस्तला मरकाम सरपंच, धनेश्वरी उमेश साहू जनपद सदस्य,भुवनेश्वरी साहू,कृष्णा मरकाम सुरेंद्र साहू ,टीकाराम

साहू ग्रामीण अध्यक्ष, गोविंद ध्रुव अध्यक्ष शाला विकास समिति, रोशन साहू सचिव ग्राम विकास समिति, नीलकंठ साहू पूर्व उपसरपंच, बलराम साहू पूर्व उपसरपंच, रिखिराम मरकाम,पुराणिक मरकाम अध्यक्ष शासकीय माध्यमिक शाला श्यामतराई, नरेश गुरु पंच अध्यक्ष गौतम समिति,रामनाथ निर्मलकर, राजू चौधरी, चुरामन साहू, टेकराम साहू, तुकाराम साहू ग्राम पटेल,भागवत मंडावी, तिलक साहू, लक्ष्मीकांता साहू समस्त ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। तत्पश्चात धमतरी विधायक ओंकार साहू ने धमतरी धान मंडी और सब्जी मंडी का का निरिक्षण किया तथा सब्जी व्यापारी भाइयो से मुलाकत किया और धमतरी सब्जी मंडी में जो जो समस्या हैं उसका निराकरण करने की बात कही।

No comments