Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मित्र ऐसे बनाए की वह लक्ष्य तक पहुंचाए - नम्रता गांधी

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- अपने लक्ष्य की प्राप्ति का एक ही मूलमंत्र है हम अपने ऊपर काम करें, स्वयं पर काम तीन स्तरों पर होता है, शरीर म...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- अपने लक्ष्य की प्राप्ति का एक ही मूलमंत्र है हम अपने ऊपर काम करें, स्वयं पर काम तीन स्तरों पर होता है, शरीर मन और आत्मा, इन तीनों स्तरों पर स्वयं को शक्तिशाली बनाने की आवश्यकता है, अतएव शरीर को स्वस्थ और मजबूत रखना हमारा धर्म है, मन की शक्ति और तनाव से मुक्ति के लिए ध्यान जीवन का अनिवार्य अंग होना चाहिए, उक्त प्रेरणाप्रद एवं आकर्षक उद्गार नम्रता गांधी कलेक्टर धमतरी ने शुक्रवार 7जून को साहू समाज बांनगर परिक्षेत्र द्वारा निशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर के समापन समारोह में ग्राम कातलबोड के मंच से व्यक्त करते हुए बच्चों के पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि सोचों मेरे जाने के बाद लोग मुझे किस रूप में जाने ,मेरी उपयोगिता ही मेरी पहचान है ,कोई भी पद बड़ा या छोटा नहीं होता, प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और कलेक्टर बनने से भी बड़ी बात अच्छा इंसान बनना है।

          सोशल मीडिया से बच्चों को सावधान करते हुए उन्होंने कहा की यह युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम हमारे सृजनशीलता पर विराम लगा देता है, और हमें निर्जीव बनाता हैं, बुद्धि का नाश कर देता है, इसलिए इनसे बचें, बहुत सोच समझकर यदि आवश्यक हो तभी उपयोग करें और ध्यान रखें कि माता-पिता हमारे सबसे बड़े शुभचिंतक है ,इसलिए अपने जीवन की हर बातों को अपने माता-पिता से साझा करते रहें और,हमारे मित्र ऐसे होने चाहिए जो हमारे लक्ष्य तक पहुंचने में हमारा सहायक हो।

       सदैव स्मरण रहे कि कोई सत्ता है, जो सदैव मेरे साथ है और वह मुझे अपना अद्वितीय अस्तित्व देने के लिए तत्पर है, असफलताएं आयेंगी ,लेकिन निश्चित है चली जाएगी, निराशा का कोई प्रश्न ही नहीं है।कैरियर निर्माण पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि उनके साथ कुछ दिन जी कर देखो,जैसा बनना चाहते हो यदि डॉक्टर बनना है तो एक सप्ताह डॉक्टर के साथ रहकर देखिए ,यदि शिक्षक बनना है तो शिक्षकों के साथ,

   1 मई से 7 जून तक चले इस शिविर के समापन समारोह के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदले, अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज, लीलाराम साहू सचिव जिला साहू समाज , नंदकिशोर साहू a.p.c,दयाराम साहू अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू समाज, प्रेमचंद साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष ,सुनीता साहु सरपंच,देवेंद्र दादर प्राचार्य एवम खुमान साहू सेजेस चर्रा, डी के साहु सेजेस कुरूद,जे आर कवर प्राचार्य सेलद्वीप ,अजय निषाद प्राचार्य कातलबोड , रिखो राम साहू प्राचार्य सिधौरी खुर्द ,दिलीप साहू प्रोफेसर सिपेट कॉलेज रायपुर,इनकम टैक्स इंस्पेक्टर एवम शिक्षाविद तुमन साहू एवं उनकी धर्मपत्नी रंजीता साहू, डीपी बंजारे एवं लालजी ध्रुव पटवारी ,पवन साहू पंचायत सचिव सहित शिक्षा ,स्वास्थ्य राजस्व एवं पंचायत विभाग के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी गण , विभिन्न ग्रामों से आए पंचायत प्रतिनिधि एवं सामाजिक पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर चेतना विकास मूल्य शिक्षा एवं बानगर परिक्षेत्र के द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क ग्रंथालय ,संगीत क्लास एवं कैरियर गाइडेंस का सूक्ष्म अवलोकन किया।

  विदित हो कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज द्वारा चलाए जा रहे इस निशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर में, कक्षा 9वी से 12वीं तक के बच्चों को उनके कठिन विषयों का अध्यापन, प्रतियोगी परीक्षा बी एड, डी एड, पी एस सी, कक्षा आठवीं से नवमी प्रयास विद्यालय में प्रवेश की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों हेतु प्रवेश परीक्षा का अध्यापन तथा संगीत कला में हारमोनियम तबला का भी प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में लगभग 22 गांव के 250 बच्चों को जिलें के शीर्षस्थ पदों पर आसीन अधिकारी गण पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को कैरियर का टिप्स प्रदान किए। दूरस्थ गांव के बच्चों की सुविधा के लिए बस सेवा प्रारंभ की गई है।इस अवसर पर परिक्षेत्रिय सामाजिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के साथी गण उपस्थित थे।

No comments