दुर्ग:- लंबे समय से दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जिले में कानून व्यवस्था को स्थापित करने निरीक्षकों का स्थानांतरण होने के कयासो पर...
दुर्ग:- लंबे समय से दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जिले में कानून व्यवस्था को स्थापित करने निरीक्षकों का स्थानांतरण होने के कयासो पर कल विराम लग गया जिसमें जिले के 16 निरीक्षकों का स्थानांतरण अलग अलग थानों में किया गया,,इसी कड़ी में दुर्ग जिले की तेज तर्रार महिला थाना प्रभारी का खिताब अपने नाम करने वाली नवी मोनिका पांडेय को मोहननगर थाना का प्रभार दिया गया है जिसके बाद आज नवी मोनिका पांडेय ने मोहननगर थाना का प्रभार आज ले लिया है,,आपको बता दे कि मोहननगर थाना के पूर्व में जिले के थाना उतई और थाना छावनी में नवी मोनिका पांडेय ने कमान पहले भी सम्भाल चुकी है जिसके बाद थाना क्षेत्रों में अपराध लगभग न के बराबर का होना देखा गया है,,,
No comments