छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- छत्तीसगढ़ आदिवासी नगारची समाज का दो दिवसीय महासम्मेलन एवं महासभा 2024 में संपन्न हुआ। धर्म नगरी राजिम प्रयाग म...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायपुर:- छत्तीसगढ़ आदिवासी नगारची समाज का दो दिवसीय महासम्मेलन एवं महासभा 2024 में संपन्न हुआ। धर्म नगरी राजिम प्रयाग में आदिवासी नगारची समाज दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय वार्षिक सम्मेलन महासभा का आयोजन 15एवं 16 जून को हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंदीय मंत्री एवम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छतीसगढ़ श्री अरविन्द नेताम जी अध्यक्षता देवनाथ नेताम प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी नगारची समाज छतीसगढ़ अकबर राम कोर्राम अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा छतीसगढ़ विनोद नागवंशी सचिव सर्व आदिवासी समाज छतीसगढ़ जीवराखन लाल मरई जिला अध्यक्ष धमतरी लोकेश्वरी नेताम जिला अध्यक्ष गरियाबंद रूपेंद्र नगारची पूर्व प्रदेश अध्यक्षआदिवासी नगारची समाज छतीसगढ़ राजाराव पठार से महासचिव कृष्ण कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष उमेंदी लाल गंगराले महिला अध्यक्ष संतोषी ठाकुर जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी महेश रावते कंदर्प ठाकुर फुलेश्वर छेडैया उदय नेताम कमल नारायण ध्रुव रामेश्वसर मरकाम अथिति रूप में अपनी उपस्तिथि दिए।
कार्यक्रम का आरंभ आदिवासी समाज की परंपरा के अनुसार गायता पुजारी के माध्यम से समाज के ईष्ट देव बड़ा देव बूढ़ा देव के पूजा उपरांत आदिवासी संस्कृति रेला पाटा नर्तक दल एवम सामा जिक बंधुवो द्वारा रैली के माध्यम से नगर भ्रमण कर सभा स्थल पर पंच तत्व देव शक्ति प्राकृतिक शक्ति की स्थापना किया गया। तदु परांत अतिथियों का स्वागत पिला गमछा पगड़ी पहनाकर अभिनन्दन किया गया उसके उपरांत समाज को उद्बोधन सभी अतिथियों के द्वारा माननीय अतिथियों द्वारा कहा गया की यह समाज भले ही छोटा व् सीमित है पर इनका संघठन बुहत ही मजबूत एवम झुझारू है शिक्षा सांस्कृतिक परम्परा बाहुल्य समृद्ध समाज है।
समाज द्वारा रोटी बेटी के सम्बन्ध में महासभा में समाज के लिए अनेको नियम कायदा कानून पर विचार एवम प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया। समाज में समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य सेवा प्रदान करने पर मरनोपरांत स्वर्गीय श्री राम प्यारे ग्वाल संस्थापक स्वर्गीय लेखन नगारची शिक्षक स्वर्गीय बी आर नगारची अपर कलेक्टर स्वर्गीय श्री चंद्रहास नागे उप निरीक्षक को श्रधांजली अर्पित कर शोकाकुल परिवार का समाज द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसंत नगारची शिवकुमार मरकाम दिनेश नगारची डीपी मरकाम राधेश्याम नगारची प्रेमलाल जोडिया हेमंत नगारची मनोज नगारची राजेश नगारची दनेंद्र नगारची राजकुमार नगारची ललित नगारची चरण नगारची विनोद नगारची सरिता महेंद्र नगारची शशिकला नगारची बडी संख्या में उपस्थित थे।
No comments